KBC 15 Daily Offline Quiz 22 September 2023, 24×7 Quiz, KBC offline quiz answers today: IDFC फर्स्ट बैंक के ब्रांड एंबेस्डर कौन हैं?

ऑप्शनः

A. संजय दत्त
B. अमिताभ बच्चन
C. जैकी श्रॉफ
D. सनी देओल

उत्तरः B. अमिताभ बच्चन

IDFC फर्स्ट बैंक के ब्रांड एंबेस्डर कौन हैं.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड महानायक और कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन हैं. साल 2020 में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था. वह पहले शख्स है जो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ब्रांड एंबेसडर हैं. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की स्थापना साल 2015 में हुई थी. अमिताभ बच्चन तीन सालों से इस बैंक के ब्रैंड एंबेस्डर बने हुए हैं.

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) का गठन कैपिटल फर्स्ट (Capital First) और आईडीएफसी बैंक कंपनियों के विलय से किया गया था. बीते साल 2018 में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के गठन के लिए कैपिटल फर्स्ट (Capital First) ने आईडीएफसी बैंक के साथ विलय किया.

IDFC बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) कैपिटल फर्स्ट ने विलय की इकाई IDFC फर्स्ट बैंक के लिए 1.03 लाख करोड़ रुपये की संयुक्त ऋण परिसंपत्ति पुस्तिका के साथ विलय की घोषणा हुई. विलय की गयी इकाई को IDFC First Bank नाम दिया गया, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.

बता दें, आईडीएफसी लिमिटेड की स्थापना 1997 में बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के लिए की गई थी, मुख्य रूप से परियोजना वित्त और निजी क्षेत्र के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पूंजी जुटाने पर ध्यान केंद्रित किया गया था.