KBC 15 Daily Offline Quiz 22 September 2023, 24×7 Quiz, KBC offline quiz answers today: बॉलीवुड फिल्म ताल का निर्देशन किसने किया था?

ऑप्शनः

A. संजय जाधव
B. सुभाष घई
C. इम्तियाज अली
D. जोया अख्तर

उत्तरः B. सुभाष घई

बॉलीवुड फिल्म ताल का निर्देशन सुभाष घई ने किया था.

‘ताल’ साल 1999 में रिलीज सुभाष घई के डायरेक्शन में बनी एक ऐसी फिल्म थी जिसमें ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना की जबरदस्त केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में ए आर रहमान के म्यूजिक ने जैसे जान फूंक दी थी. फिल्म के गाने बेहद मेलोडियस हैं. ये फिल्म सुभाष घई की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक हैं.

दिग्गज निर्देशक सुभाष घई की इस फिल्म के तकरीबन सभी गाने हिट साबित हुए थे. फिल्म के गाने‘ताल से ताल मिला’, ‘कहीं आग लगे लगे लग जावे’ लेकिन, एक गाना है ‘रमता जोगी’ जिसे अनिल कपूर पर फिल्माया गया है. इस गाने को काफी पसंद किया था.

यूं तो ये फिल्म कई और चीजों को लेकर बेहद खास थी. लेकिन इस फिल्म की बड़ी खास बात ये थी कि फिल्म में लीड कलाकारों से लेकर क्रू मेंबर्स तक सभी के नाम ‘ए’ अक्षर से शुरू होते हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना, आलोक नाथ, अमरीश पुरी, एआर रहमान, आनंद बख्शी जैसे फिल्म से जुड़े कई ऐसे लोग थे जिनके नाम ‘ए’ अक्षर से शुरू हुआ था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.

इस फिल्म में अनिल कपूर को अपने दमदार किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवार्ड मिला था.