KBC 15 Daily Offline Quiz 25 September 2023, 24×7 Quiz, KBC offline quiz answers today: एफडी का फुल फॉर्म क्या है?

ऑप्शनः

A. फिक्स्ड डिपॉजिट
B. फाइनल डेट
C. फिक्स्ड डेट
D. फिक्स्ड डेटा

उत्तरः A. फिक्स्ड डिपॉजिट

एफडी का फुल फॉर्म फिक्स्ड डिपॉजिट है.

एफडी को हिंदी में सावधि जमा खाता भी कहते हैं. यह एक सुरक्षित निवेश विकल्प है, इसके जरिए ग्राहक को नियमित बचत खाते के मुकाबले ज्यादा ब्याज हासिल होता है. एफडी के जरिए एक निश्चित अवधि के लिए एक पूर्व निर्धारित ब्याज दर पर एक निश्चित राशि का निवेश किया जाता है.

फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एक ऐसा अकाउंट जिसमें परिपक्वता (मैच्योरिटी) अवधि के लिए धनराशि जमा की जाती है और जिस पर निवेशकों को निर्धारित ब्याज मिलता है. फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट में जमा किया पैसा निर्धारित अवधि से पहले नहीं निकाला जाता है, अगर किसी वजह से निवेश को अपनी धनराशि निकालना है तो उसे बैंक को सूचित करना होगा, जिसके बाद बैंक कुछ जुर्माना काटकर धनराशि वापस कर देती है.

फिक्स डिपॉजिट सामान्य तौर पर दो प्रकार के होते हैं. स्टैण्डर्ड टर्म डिपॉजिट्स और सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट्स. स्टैण्डर्ड टर्म डिपॉजिट्स में धनराशि पूर्व निर्धारित ब्याज दर पर एक निश्चित अवधि के लिए निवेश की जाती है. इसमें अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक हो सकती है. सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट्स में बैंक और एनबीएफसी अन्य निवेशकों की तुलना में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग यानी वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज दर की सुविधा देते हैं. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट से हासिल हुए ब्याज पर टैक्स कटौती नहीं की जाती है.

KBC 15 Daily Offline Quiz 25 September 2023 के सारे सवाल

लंदन अंडरग्राउंड यात्रा किन दो स्टेशनों के बीच सबसे छोटी है?