KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति के 15 सीजन का आगाज 14 अगस्त को रात 9 बजे से टेलीविजन पर होने वाला है. एक बार फिर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शो लेकर दर्शकों के सामने आएंगे. TRP में हिट KBC Show को देखने के लिए करोड़ों फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है. दिलचस्प बात ये हैं कि KBC 15 में कई बदलाव किये गए हैं जो खेल को कठिन बनाएंगे साथ ही गेम में एंटरटेन भी काफी ज्यादा होगा. तो चलिए आपको बताते हैं केबीसी 15 में कौन-कौन से बदलाव होंगे.
कौन बनेगा करोड़पति शो का हर सीजन धमाकेदार होता है इससे पहले 14वां सीजन तो टीआरपी के मामले सबसे ऊपर रहा था. अब इस बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें 4 खास बदलाव किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः किसी की 50..किसी की 500 रुपये, बॉलीवुड के इन दिग्गज एक्टर्स की पहली पेमेंट जानकर रह जाएंगे Shocked!
KBC 15 में कौन से 4 बदलाव हुए
शो के टीम ने जानकारी दी है कि, इस साल कुछ ऐसे बदलाव है जो खेल को कठिन भी बनाएगा और इसे दिलचस्प भी बना देगा. इस साल एक ‘सुपर संदूक’ की बात की जा रही है. जो कि प्रोमों में भी दिखाया जा रहा है. ये संदूक न केवल गेम में रोमांच लाएगा. बल्कि इससे कंटेस्टेंट को भी राहत की सांस मिलने वाली है. कहा जा रहा है कि कोई भी कंटेस्टेंट गेम हार गया है तो इस सुपर संदूक के जरिए गेम को रिवाइव करने का मौका मिलेगा. ये एक लाइफलाइन की तरह हो सकती है.
वहीं, इस बार डबल डिप नाम की एक नई लाइफलाइन को जोड़ा जाएगा. इसके साथ एक बदलाव है ‘देश का सवाल’ इसके जरिए और दर्शक जुड़ पाएंगे. एक बदलाव ये भी है कि, एड्रेनालाईन-पंपिंग फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट फीचर भी देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः Amitabh Bachchan ने शर्तों पर की थी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो
आपको बता दें, कौन बनेगा करोड़पति में इस बार भी घर बैठे दर्शक SonyLiv ऐप पर लाइव खेलने का मौका मिलेगा. साथ ही कई सारे इनाम भी दिये जाएंगे. जबकि हॉटसीट पर आने का भी उनके पास मौका होगा.