KBC 15 Play Along 21 September, Kaun Banega Crorepati 15, Episode 29: किसके द्वारा किए गए यज्ञ के बाद बचे सोने का उपयोग पांडवों ने अपने राजकोष को फिर से भरने और अश्वमेध यज्ञ आयोजित करने के लिए किया था?
ऑप्शनः
A. विकर्ण
B. मरुत्त
C. कुबेर
D. लिखित
उत्तरः B. मरुत्त
मरुत्त द्वारा किए गए यज्ञ के बाद बचे सोने का उपयोग पांडवों ने अपने राजकोष को फिर से भरने और अश्वमेध यज्ञ आयोजित करने के लिए किया था.
महाभारत युद्ध के बाद पांडवों के पास अश्वमेध यज्ञ करके के लिए भी धन नहीं बचा था. तब महर्षि वेदव्यास के कहने पर पांडव हिमालय में धन लेकर आए. हस्तीनापुर का राजा बनाने के बाद एक दिन युधिष्ठिर से मिलने महर्षि वेदव्यास आए. उन्होंने युधिष्ठिर से कहा कि अपने कुल के भाई-बंधुओं की शांति के लिए तुम्हें अश्वमेध यज्ञ करना चाहिए. महर्षि वेदव्यास की बात सुनकर युधिष्ठिर ने कहा कि मेरे पास इस समय दक्षिणा में दान देने जितना भी धन नहीं है तो मैं इतना बड़ा यज्ञ कैसे कर सकता हूं.
तब महर्षि वेदव्यास ने बताया कि पूर्व के समय में इस समूचे पृथ्वी के राजा महर्षि मरुत थे. उन्होंने एक बहुत बड़ा यज्ञ किया था. यह यज्ञ में उन्होंने ब्राह्मणों को बहुत सोना दान में दिया था. सोना बहुत अधिक होने के कारण उस ब्राह्मण उसे अपने साथ नहीं ले जा सके.कहा जाता है कि वह सोना आज भी हिमालय पर है. उस धन से अश्वमेध यज्ञ किया जा सकता है. युधिष्ठिर, महर्षि वेदव्यास द्वारा बताए गए इस कार्य को वैसा करने का निर्णय लिया.
KBC 15 Play Along 21 September के सवालों के जवाब
2019 में जनजातीय कार्य का कार्यभार संभालने वाले केंद्रीय मंत्री पहले इनमें से किस पद पर रह चुके हैं?
1994 में शूमेकर-लेवी 9 धूमकेतु, किस खगोलीय पिंड से टकराया था?
इनमें से किस अभिनेता के भाई को तमस पुस्तक के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है?
भारतीय मूल की लीना गाडे, इनमें से कौन सी दौड़ जीतने वाली पहली महिला रेस इंजीनियर हैं?