KBC 15 Play Along 21 September, Kaun Banega Crorepati 15, Episode 29: 2023 में फ्रांस के बैस्टिल डे परेड के दौरान सिन्धु रेड्डी ने इनमें से किसकी मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व किया था?

ऑप्शनः

A. भारतीय वायु सेना
B. भारतीय सेना
C. भारतीय नौसेना
D. राष्ट्रीय सुरक्षा गारद

उत्तरः A. भारतीय वायु सेना

2023 में फ्रांस के बैस्टिल डे परेड के दौरान सिन्धु रेड्डी ने भारतीय वायु सेना की मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व किया था.

फ्रांस में 14 जुलाई को होने वाले बैस्टिल दिवस परेड में भारत की भी तीनों सेनाएं शामिल हुई. खास बात ये है कि इस वर्ष फ्रांस में आयोजित होने वाली ‘बैस्टिल डे परेड’ में पीएम मोदी को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया. इस वर्ष की परेड में भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों अंगों की 269 सदस्यीय टुकड़ी फ्रांस की तीनों सेनाओं की टुकड़ी के साथ मार्च करते हुए दिखाई दी. इसके साथ ही बैस्टिल डे परेड में भारतीय वायुसेना की एक महिला हेलीकॉप्टर पायलट वायुसेना की मार्चिंग दल का नेतृत्व किया. भारतीय वायु सेना की टुकड़ी का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी ने किया.

14 जुलाई को वार्षिक रूप से मनाए जाने वाले फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस को आमतौर पर अंग्रेजी बोलने वाले देशों में बैस्टिल डे के रूप में जाना जाता है. फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस, जिसे बैस्टिल डे के रूप में भी जाना जाता है. 14 जुलाई 1789 में हुई फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल के किले पर हमला हुआ था. बैस्टिल डे को बैस्टिल के किले में हमले की याद के तौर पर मनाया जाता है.

बैस्टिल पेरिस की एक इमारत का नाम है. ये मध्य युग के एक किला और जेल का नाम है. शुरू में बैस्टिल का निर्माण किले के तौर पर किया गया था जो पेरिस शहर के पूर्वी दरवाजे की रखवाली के काम आता था. बाद में ये फ्रांस का राज्य कारागार बन गया. 7वीं और 18वीं सदी के दौरान जब शासन के खिलाफ लोगों में असंतोष बढ़ने लगा तो इस जेल का इस्तेमाल महत्वपूर्ण नेताओं को कैद करने के लिए किया जाने लगा. 14 जुलाई, 1789 को क्रांतिकारियों की एक गुस्साई भीड़ ने इस जेल पर धावा बोल दिया और मौके से सात कैदियों को छुड़ा लिया. ये काफी हद तक फ्रांसीसी क्रांति का संकेत माना गया.

KBC 15 Play Along 21 September के सवालों के जवाब

2019 में जनजातीय कार्य का कार्यभार संभालने वाले केंद्रीय मंत्री पहले इनमें से किस पद पर रह चुके हैं?