KBC 15 Registration Fifth Question 3rd May: 2023 में जम्मू और कश्मीर के रियासी में किस तत्व का बड़ा भण्डार मिला है, जो बैटरी का एक महत्वपूर्ण घटक है?

ऑप्शन:

A. हीलियम
B. मैंगनीज
C. टाइटेनियम
D. लिथियम

उत्तर: D. लिथियम

जम्मू कश्मीर में लिथियम का भंडार मिला है. इसकी क्षमता 59 लाख टन है. भारत में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में लीथियम मिला है. बताया ये भी जा रहा है कि यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा लिथियम भंडार हो सकता है. इतनी भारी मात्रा में लिथियम मिलने से नॉन फेरस मेटल के लिए अब भारत की निर्भरता दूसरे देशों से कम हो जाने की उम्मीद है. लिथियम (Li) एक नरम और चाँदी जैसी-सफेद धातु है. इसका इस्तेमाल रिचार्जेबल बैटरी के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है. इस वजह से कभी-कभी इसे ‘व्हाइट गोल्ड’ के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ेंः KBC 15 Registration के लिए SonyLIV APP और SMS के जरिए कैसे करें रजिस्टर्ड और सवालों के जवाब

KBC 15 Registration SMS के जरिए और सवाल के जवाब कैसे दें

SMS के जरिए रजिस्ट्रेशन और जवाब देने के लिए 509093 पर SMS करना होगा. Massage Box में जाकर कैपिटल में KBC टाइप करें. इसके बाद स्पेश देकर सवाल के जवाब विकल्प A,B,C,D में से एक को लिखें. इसके बाद स्पेश देकर अपनी उम्र को टाइप करें. जैसे 26 साल है तो 26. इसके बाद अपना जेंडर टाइप करें. पुरुष हैं तो M, महिला है तो F, और अन्य है तो O टाइप करें. और इसे 509003 पर भेज दें. उदाहरण के लिए पूरा SMS इसतरह से टाइप कर सकते हैं. KBC D 26 M इसके बाद इसे 509093 पर Send कर दें.

SonyLIV ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए दिखेंगे ये विकल्प

सबसे पहले SonyLiv ऐप पर आप जाएंगे तो आपको KBC Registration पर जाना होगा.
इसके बाद आपको भाषा का विकल्प चुनना होगा.
इसके बाद आपको अपना फोन नंबर डालना है.
फिर अपना जेंडर, उम्र, राज्य, ग्रेजुएट हां या नहीं, व्यवसाय.
इसके बाद आपके सामने सवाल आएगा जिसका जवाब दे दें.