KBC 15 New Promo Video: भारत के फेमस क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) पिछले लगभग 22 सालों से टीवी की शान बना हुआ है. ये शो अब लोगों के लिए एक इमोशन बन गया है जहां लोग अपने मजेदार, दुखभरे और अनुभवी किस्से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से सुनाते हैं. केबीसी 15 के नए प्रोमो में दिखाया गया जिसमें एक लड़का अमिताभ बच्चन को पकड़कर रोता है और बिग बी उसे चुप कराते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन इसके पीछे का किस्सा क्या है चलिए आपको विस्तार में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Mark Antony Box Office Collection Day 5: मात्र पांच दिनों में ‘मार्क एंटनी’ ने वसूली लागत, कर रही ताबड़तोड़ कमाई

कौन बनेगा करोड़पति 15 का नया प्रोमो (KBC 15 New Promo Video)

कौन बनेगा करोड़पति अपने 15वें सीजन के साथ टेलीविजन पर आ चुका है. हर साल की तरह इस साल भी ये शो पॉपुलैरिटी के नाम पर खूब चल रहा है. सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक व्यक्ति अमिताभ बच्चन के गले लगकर फूट-फूटकर रोता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘उमड़ आए कंटेस्टेंट के जज्बात, जब वो करेंगे सामना 7 करोड़ के सवाल का.’

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब अमिताभ बच्चन 7 करोड़ का सवाल पूछने जाते हैं तो ये खश्क रोने लगता है. इसके बाद अमिताभ बच्चन खड़े होते हैं तो वो सीट से उतरकर उनके गले लग जाता है और फूट-फूटकर रोने लगता है. बिग बी उसकी पीठ थपथपाते हैं और चुप कराते हैं और इसके बाद वो शख्स बिग बी को दंडवत प्रणाम करता है. इसके बाद शो को आगे बढ़ाया जाता है. ये वाला एपिसोड इस बुधवार-गुरुवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर दिखाया जाएगा.

कौन बना था केबीसी 15 के पहले करोड़पति? (First Crorepati of KBC 15)

15 अगस्त से कौन बनेगा करोड़पति अपने 15वें सीजन के साथ प्रसारित हो रहा है. इस शो को एक बार फिर अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते नजर आ रहे हैं. शो के कुछ एपिसोड पहले कंटेस्टेंट जसकरन सिंह ने 1 करोड़ रुपये जीते थे और 7 करोड़ के सावल को अटेमप्ट किया था. उन्होंने कोशिश की थी लेकिन 7 करोड़ के सवाल का जवाब देने में अमसर्थ हुए थे. जसकरन ने 1 करोड़ रुपये की धनराशि लेकर शो छोड़ दिया था. इस साल का सीजन काफी दिलचस्प हो रहा है और अमिताभ बच्चन पहले से ज्यादा एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Vijay Antony Daughter Death: साउथ एक्टर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी ने किया Suicide, वजह कर रही है सभी को हैरान!