KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति केवल शो नहीं बल्कि सपने सच कर देने वाला शो है. केबीसी के हॉटशीट पर पहुंचने वाले लोगों के पास कई सपने होते हैं. कई सपनों को पूरा करते हैं तो कुछ लोग खुशियां बटोर के आते हैं. KBC 15 एक बार फिर ऐसे ही लोगों के सपने पूरे कर रहा है. कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन में दूसरा करोड़पति मिल चुका है. सीजन का पहला करोड़पति पंजाब के तरनतारन के एक छोटे से गांव खालड़ा से आए जसकरण थे जिन्होंने 1 करोड़ जीता था. वहीं, अब उत्तर प्रदेश के जसनिल कुमार ने 1 करोड़ जीत लिया है. वहीं, उन्हें सात करोड़ के सवाल का जवाब मालूम था लेकिन इसके बावजूद वह 7 करोड़ नहीं जीत पाए.

पहले उस 7 करोड़ के सवाल को जान लीजिए जो जसनिल कुमार से पूछा गया था.

KBC 15 में पूछा गया 7 करोड़ का दूसरा सवाल

सवाल: भारतीय मूल की लीना गाडे, इनमें से कौन सी दौड़ जीतने वाली पहली महिला रेस इंजीनियर हैं?

ऑप्शनः

A. इंडिआनापोलिस 500
B. 24 हार्स ऑफ ल मॉ
C. 12 हार्स ऑफ सेब्रिंग
D. मोनाको ग्रैंड प्री

उत्तरः B. 24 हार्स ऑफ ल मॉ

दरअसल, जसनिल कुमार इस सवाल का जवाब जानते थे. लेकिन वह इस बारे पूरी तरह स्योर नहीं थे. वह 1 करोड़ रुपये जीत चुके थे और 7 करोड़ के इस सवाल पर रिस्क लेना नहीं चाहते थे. इसलिए उन्होंने Quit कर दिया. लेकिन जब खेल खत्म होने के बाद जसनिल कुमार ने अपना जवाब बताया तो वह सही निकला. इस पर अमिताभ बच्चन भी हदप्रद रह गए.

बता दें, जसनिल कुमार उत्तर प्रदेश के आंवक के रहने वाले हैं. वे एक रिटेल कंपनी में फ्लोर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. जसनिल कुमार पर काफी जिम्मेदारी थी इस वजह से वह अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाये और उन्होंने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया.

जसनिल कुमार ने 1 करोड़ जीत कर न केवल अपना सपना पूरा किया है. बल्कि उन्होंने अपने परिवार का भी सपना पूरा किया है. जसनिल ने 1 करोड़ रुपये के साथ एक गाड़ी भी जीती है.

किसके द्वारा किए गए यज्ञ के बाद बचे सोने का उपयोग पांडवों ने अपने राजकोष को फिर से भरने और अश्वमेध यज्ञ आयोजित करने के लिए किया था?

भारतीय मूल की लीना गाडे, इनमें से कौन सी दौड़ जीतने वाली पहली महिला रेस इंजीनियर हैं?