KBC 15 Daily Offline Quiz 22 September 2023, 24×7 Quiz, KBC offline quiz answers today: जनवरी 2023 में किस देश में एक बड़ी विमान आपदा हुई, जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों लोगों की जान चली गई?

ऑप्शनः

A. फ्रांस
B. ऑस्ट्रेलिया
C. चीन
D. नेपाल

उत्तरः D. नेपाल

जनवरी 2023 में नेपाल देश में एक बड़ी विमान आपदा हुई, जिसके परिणामस्वरूप सैकड़ों लोगों की जान चली गई.

15 जनवरी 2023 को येति एयरलाइंस का एक विमान पोखरा हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में सवार सभी 72 यात्रियों के मौत हो गई थी. एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हुए यती एयरलाइंस के विमान ने रनवे से 24.5 किलोमीटर की दूरी तक आने के बाद अपना लैंडिंग पैड बदल लिया.

लैंडिंग की मंजूरी मिलने के बाद विमान ‘विजिबिलिटी स्पेस’ में आ गया था. यानी उसे कंट्रोल टावर से देखा जा सकता था. इस आधार पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने अनुमान लगाया कि विमान 10 से 20 सेकेंड में रनवे पर उतर जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पोखरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक जनवरी से ही चालू हुआ है. यहां पूरब और पश्चिम दोनों दिशाओं से विमान उतर रहे हैं. पूर्व से लैंडिंग के लिए विमानों को रनवे-30 और पश्चिम से लैंडिंग के लिए रनवे-12 का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाता है. अधिकारियों के मुताबिक़ हादसे का शिकार विमान ‘विजुअल फ्लाइट रूल्स’ (VRF) तकनीक का इस्तेमाल कर लैंडिंग की प्रक्रिया में था.

पोखरा में हुए विमान हादसे की वजह का पता लगाने के लिए सरकार ने पांच सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया.