KBC 14 2022 Daily Pari Match Quiz 27 November, 24×7 Quiz, KBC Pari Match Quiz answers today: जीरो माइल स्टोन भारत के किस शहर में स्थित है?

ऑप्शन:

A. भोपाल

B. नागपुर

C. जबलपुर

D. इंदौर

उत्तर: B. नागपुर

जीरो माइल स्टोन भारत के नागपुर शहर में स्थित है. कहा जाता है कि नागपुर भारत के बि‍ल्‍कुल मध्य में स्‍थि‍त है, इसलिए यहां जीरो माइल यानी शून्य मील का पत्थर लगाया गया है. दरअसल, जब अंग्रेजों ने भारत को अलग-अलग स्‍टेट में विभाजित किया तो इस विभाजन के बाद नागपुर को पूरे देशभर का केंद्र माना गया था, इसलिए यहां एक पत्‍थर स्‍थापित किया गया था जिसे ‘जीरो माइल’ कहा गया.महाराष्ट्र के नागपुर में जीरो माइल स्टोन एक स्मारक है. अंग्रेजों के शासन काल में यह जगह भारत का केंद्र बिंदु थी. अंग्रेजों ने ही यहां पर जीरो माइल स्टोन लगाया और उस समय यहीं से देश के अन्य हिस्सों की दूरी मापी जाती थी. अंग्रेजों के जमाने में नागपुर, देश का केंद्रीय हिस्सा और बराड़ की राजधानी था, इसलिए अंग्रेजों ने यहां से दूसरे शहरों की दूरी पता करने के लिए यहाँ भौगोलिक माप के आधार पर एक पत्थर स्थापित किया था. यहां के जीरो माइल स्टोन पर चार घोड़े और बलुआ पत्थर का एक पिलर बनाया गया है. यह स्थान नागपुर स्थित विधानभवन के दक्षिण-पूर्व में स्थित है. दरअसल जीरो माइल किसी भी शहर, गांव या देश की वह जगह होती है, जहां से अन्य शहर, गांव या देश के साथ उसकी दूरी मापी जाती है.

KBC 2022, Daily Pari Match Quiz, 27 November के सभी सवाल और उनके जवाब