KBC 14 2022 Daily Pari Match Quiz 7 October, 24×7 Quiz, KBC Pari Match Quiz answers today: वर्तमान में भारत के वित्त मंत्री कौन हैं?

ऑप्शन:

A. मनमोहन सिंह

B. अरुण जेटली

C. पीयूष गोयल

D. निर्मला सीतारमण

उत्तर: D. निर्मला सीतारमण

वर्तमान में भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं. वह पहले रक्षा मंत्री के पद को संभाल रही थी. निर्मला सीतारमण मौजूदा समय में देश की वित्त मंत्री हैं, सितंबर 2017 से मई 2019 तक वह देश की रक्षामंत्री थीं.उससे पहले वे भारत की वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) तथा वित्त व कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री रह चुकी हैं. निर्मला सीतारमण एक बीजेपी नेता हैं. निर्मला सीतारमन भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं; हालांकि इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए अतिरिक्त कार्यभार के रूप में यह मंत्रालय संभाला था. निर्मला सीतारामन् 2003 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या रह चुकी हैं. निर्मला सीतारामन् ने 1980 में सीतालक्ष्मी रामास्वामि कॉलेज, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु से स्नातक(अर्थशास्त्र) की शिक्षा पूर्ण की. निर्मला सीतारामन् का विवाह डॉ परकल प्रभाकर से हुआ जो जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के पूर्व छात्र हैं.सीतारमण ने अब तक चार बजट पेश किए हैं. निर्मला सीतारमण का जन्म मदुरई या मदुरै भारत के तमिल नाडु राज्य के मदुरई ज़िले में स्थित एक नगर है और उस ज़िले का मुख्यालय भी है. भारतीय प्रायद्वीप के प्राचीनतम बसे शहरों में से एक है. इस शहर को अपने प्राचीन मंदिरों के लिये जाना जाता है. इस शहर को कई अन्य नामों से बुलाते हैं.

KBC 2022, Daily Pari Match Quiz, 7 October के सभी सवाल और उनके जवाब