KBC 14 2022 Daily Pari Match Quiz 3 December, 24×7 Quiz, KBC Pari Match Quiz answers today: भारत में एटीएम शुरू करने वाला पहला बैंक कौन सा था?

ऑप्शन:

A. एसबीआई

B. आईसीआईसीआई

C. एचडीएफसी

D. एचएसबीसी

उत्तर: D. एचएसबीसी

भारत में एटीएम शुरू करने वाला पहला बैंक एचएसबीसी (HSBC) था. भारत में पहला एटीएम (First ATM in India) 1987 में एचएसबीसी बैंक ने लगाया था. अगले 10 सालों में यह संख्या 1500 तक पहुंची. इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने स्वधन योजना के तहत देश में एटीएम नेटवर्क शुरू किया.ATM का पूरा अर्थ है ऑटोमेटेड टैलर मशीन (Automated Teller Machine) इसका हिंदी नाम स्वचालित गणक मशीन है, इसे आटोमेटिक बैंकिंग मशीन(Automatic banking machine), कैश पाइंट (Cash Point) , बैंनकोमैट (Bankomat) भी कहते हैं, आधुनिक एटीएम की सबसे पहली पीढ़ी का प्रयोग 27 जून, 1967 में लंदन के बार्केले बैंक ने किया था. इससे पहले 1960 के दशक में एटीएम (ATM) को बैंकोग्राफ नाम से जाना जाता था, माना जाता है कि लंदन में इसका सबसे पहले इस्तेमाल हुआ और इसके आविष्कार का श्रेय जॉन शेफर्ड बैरन (John Shepherd-Barron) को दिया जाता है. 2 सितंबर, 1969 को, अमेरिका की पहली स्वचालित टेलर मशीन (ATM) ने अपनी सार्वजनिक शुरुआत की, न्यूयॉर्क के रॉकविल सेंटर में केमिकल बैंक में ग्राहकों को नकद वितरण किया.एटीएम मशीन 24 घंटे सेवा प्रदान करने वाली मशीन है यानि बैंक खाताधारक किसी भी समय पैसा निकाल सकता है. एटीएम मशीन बैंकिंग कम्युनिकेशन में प्राइवेसी प्रदान करती है. एटीएम मशीन यूजर्स को नए करेंसी नोट्स उपलब्ध कराती है. एटीएम मशीन बैंक के कर्मचारियों के कार्यभार को कम करने में सहायक होती है.

KBC 2022, Daily Pari Match Quiz, 3 December के सभी सवाल और उनके जवाब