KBC 14 Play Along 6 October, Kaun Banega Crorepati 14, Episode 45: इनमें से कौन सा उर्जा संयत्र टर्बाइन को घुमाने और बिजली उत्पन्न करने के लिए भाप का उपयोग नहीं करता है?

ऑप्शन:

A.कोयला

B.जल

C.परमाणु

D.तेल

उत्तर:B.जल

जल उर्जा संयत्र टर्बाइन को घुमाने और बिजली उत्पन्न करने के लिए भाप का उपयोग नहीं करता है. गिरते हुए या बहते हुए जल की गतिज उर्जा से जो विद्युत उत्पन्न की जाती है उसे जलविद्युत (Hydroelectricity) कहते हैं. भारत में विद्यमान आर्थिक रूप से दोहन योग्य तथा अर्थक्षम जल संभाव्यता 66 प्रतिशत भार कारक पर 84,000 मेगावाट आंकलित की गई है. विद्युत्, जल से उत्पन्न (Hydroelectric) जल से प्राप्त की गई विद्युतशक्ति को जलविद्युत् कहते हैं. विद्युत् शक्ति के जनन की विधियों में जलविद्युत् बहुत महत्वपूर्ण हैं. विश्व की संपूर्ण विद्युत् शक्ति का एक तिहाई भाग जलविद्युत् के रूप में प्राप्त होता है. जलविद्युत् योजनाओं में सबसे अधिक महत्व उनकी स्थिति का है. इनकी स्थिति, मुख्यत:, प्राकृतिक एवं भौतिक कारणों पर निर्भर करती है. मोटे तौर पर किसी जलविद्युत् योजना से 1,000 घन फुट प्रति सेकंड के प्रवाह से 150 फुट का शीर्ष उपलब्ध होने पर लगभग 10 मेगावाट की शक्ति उपलब्ध होगी. जलाशय का अनुमान भी इस आधार पर लगाया जा सकता है.

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 6 October के सभी सवाल और उनके जवाब

KBC 14: भगवद गीता इनमें से किस ग्रंथ का हिस्सा नहीं है?

KBC 14: दिल्ली एनसीआर में ‘NCR’ क्या है, जिसका गाजियाबाद एक हिस्सा है?

KBC 14: इनमें से क्या मिलने का अर्थ है कि आप सामान्य दर से कम भुगतान करेंगे?

KBC 14:KBC Gold Week with VI 6th Oct Question:इनमें कौन UK के सम्राट के रूप में एलिजाबेथ II का उत्तराधिकारी है

KBC 14 : वस्तु एवं सेवा कर (GST) की संकल्पना किस देश में शुरू हुई?

KBC 14: यदि USA के पास GPS है तो भारत के स्वतंत्र क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली का परिचालन नाम क्या है?

KBC 14: भारत रत्न विजेता, डॉ सीएनआर राव को आप मुख्य रूप से किस क्षेत्र से जोड़ेंगे?

KBC14: पुणे में जन्में लक्ष्मण नरसिम्हन, 2022 में किस कंपनी के सीईओ बने, जिसका मुख्यालय सीऐटल में है?

KBC 14: टूर डी फ्रांस, वुएल्ता आ एस्पानिया और जीरो डी’इतालया किस खेल के आयोजन हैं?

KBC14:इनमें से कौन सा शब्द ऑडियो या वीडियो के एक छोटे भाग को दर्शाता है, बालों को एक जगह रखने के लिए उपकरण है

KBC 14: पैसों की लेनदेन विधि, आरटीजीएस में ‘आरटी’ का क्या अर्थ होता है?