KBC 14 Play Along 30 September, Kaun Banega Crorepati 14, Episode 41: इनमें से किस व्यक्ति को आतंकवाद से निपटने में उनके योगदान के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है?

ऑप्शन:

A. किरण बेदी

B. अजीत डोभाल

C. विजय सालस्कर

D. केपीएस गिल

उत्तर: B. अजीत डोभाल

अजीत डोभाल को आतंकवाद से निपटने में उनके योगदान के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है. डोभाल भारत के दूसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित होने वाले पहले पुलिसकर्मी थे. डोभाल को यह सम्मान उनके स्वर्ण मंदिर में घुसपैठ से एक साल पहले 1988 में दिया गया था. खालिस्तानी विद्रोह को दबाने के लिए 1984 में किया गया ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ एक और उदाहरण है जहां भिंडरवाले को बाहर निकालने के लिए सुरक्षा बलों ने स्वर्ण मंदिर के अंदर धावा बोला, तब डोभाल अंदर थे. भारत के कई ऐसे नायक हैं जिन्हें अपने देश के प्रति उनके बेजोड़ योगदान, समर्पण और अडिग संकल्प के लिए पर्याप्त श्रेय नहीं मिलता है. फिर भी वो चुपचाप अपने काम में लगे रहते हैं और हमारे देश को दुश्मनों से सुरक्षित रखने के लिए कई अंदरूनी लड़ाई जीतते हैं. अजीत डोभाल ऐसे ही एक भारतीय नायक का नाम है जिन्हें ‘भारत के जेम्स बॉन्ड’ के रूप में भी जाना जाता है. वो पाकिस्तान में 7 साल जासूस बनकर रह चुके हैं.

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 30 September के सभी सवाल और उनके जवाब

 हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार इनमें से कौन शची के पति थे?

ब्रेंट शब्द इनमें से किसके लेनदेन में उपयोग होने वाला एक बेंचमार्क इंडेक्स है?

सर्वावैक टीका किस रोग के एक प्रकार की रोकथाम में सहायता करता है, जो इस रोग के लिए भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित टीका है?

आठ डिग्री चैनल भारत को किस देश से अलग करने वाला जल निकाय का एतिहासिक नाम है?

पहले शीतकालीन ओलंपिक खेल किस देश में आयोजित किए गये थे?

इनमें से किस व्यक्ति को आतंकवाद से निपटने में उनके योगदान के लिए कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है?

इनमें से किस लेखक के दादा 19वीं शताब्दी में करारबद्ध मजदूर के रूप में भारत से वेस्टइंडीज गए थे?

इनमें से कौन पानीपत की पहली लड़ाई में लड़ा था?

एक शताब्दी से अधिक के अंतराल के बाद किस राज्य को 2022 में शोखुवी में अपना दूसरा रेलवे स्टेशन मिला?

किस टीम ने 2022 एशिया कप पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट जीता है?

कुरुक्षेत्र के दौरान इनमें से किसने शकुनि का वध किया था?

अगर यह यूएसए के लिए प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम और बांग्लादेश के लिए इंडिपेंडेस अवार्ड है तो यह भारत के लिए क्या है?

शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट किस व्यक्ति का लिया था,जिन्होंने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को कोचिंग दी है?

2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इनमें से किस देश का दौरा नहीं किया है?