KBC 14 Play Along 7 October, Kaun Banega Crorepati 14, Episode 46: इनमें से कौन सा स्मारक उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित नहीं है?

ऑप्शन:

A. फतेहपुर सिकरी

B. हवा महल

C. सिकंदरा

D. बड़ा इमामबाड़ा

उत्तर: B. हवा महल

हवा महल स्मारक उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित नहीं है. जबकि फतेहपुर सिकरी, सिकंदरा और बड़ा इमामबाड़ा जैसे स्मारक उत्तर प्रदेश में स्थित हैं. हवा महल भारतीय राज्य राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक राजसी-महल है. इसे सन 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था और इसे किसी ‘राजमुकुट’ की तरह वास्तुकार लाल चंद उस्ता द्वारा डिजाइन किया गया था.हवामहल पाँच-मंजिला स्मारक है जिसकी अपने मुख्य आधार से ऊंचाई 87 फीट (26.15 मी.) है. महल की सबसे ऊपरी तीन मंजिलों की चौड़ाई का आयाम एक कमरे जितना है जबकि नीचे की दो मंजिलों के सामने खुला आँगन भी है, जो कि महल के पिछले हिस्से में बना हुआ है. महल का सामने का हिस्सा, जो हवा महल के सामने की मुख्य सड़क से देखा जाता है. इसकी प्रत्येक छोटी खिड़की पर बलुआ पत्थर की बेहद आकर्षक और खूबसूरत नक्काशीदार जालियाँ, कंगूरे और गुम्बद बने हुए हैं. हवा महल की देख-रेख राजस्थान सरकार का पुरातात्विक विभाग करता है.

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 7 October के सभी सवाल और उनके जवाब

महाभारत के अनुसार, जब उनका जन्म हुआ था तो इनमें से किसके हाथ में एक तलवार थी?

जून 2004 में दुनिया की अग्रणी कण भौतिकी प्रयोगशाल, सर्न ने क्या दर्शाते हुए एक मूर्ति का अनावरण किया था?

KBC Gold Week with VI 7th October Question: इनमें से किसके लोगो में एक फिंगरप्रिंट को चित्रित किया गया?

गांधी इरविन समझौता के तहत इनमें से किसे समाप्त कर दिया गया था?

इनमें से किस गैस के ठोस रूप को सामानय्तः ड्राई आइस कहा जाता है?

एस अगेंस्ट ऑड्स किस प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी की आत्मकथा है?

किस एकमात्र भारतीय राज्य की सीमा सिक्किम से लगती है?

KBC 14 Apollo 7 October Question: इनमें से कौन सा मंत्रालय मुख्य रूप से भारत के परदेशी संबंधों का कार्यभार संभालता है?

इनमें से किसकी जांच के लिए जस्टिस खोसला आयोग और जस्टिस मुखर्जी आयोग गठित किये गए थे?

1 जुलाई 2022 को, भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्ज संयंत्र किस राज्य में पूर्ण परिचालन में आ गया था?

भारतीय रिजर्व बैंक के लिए 7 वर्षों से अधिक का सबसे लंबा कार्यकाल किस गवर्नर रहा है?