KBC 14 2022 Daily Offline Quiz 2 September, 24×7 Quiz, KBC offline quiz answers today: इनमें से कौन से प्रसिद्ध हिंदी फिल्म अभिनेता पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के पुत्र हैं?
ऑप्शन:
A. इमारन खान
B. सैफ अली खान
C. शाहरुख खान
D. सलमान खान
उत्तर: B. सैफ अली खान
सैफ अली खान पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के पुत्र हैं. मंसूर अली खान पटौदी का जन्म 5 जनवरी 1941 में भोपाल में हुआ था. वह भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे थे. मंसूर अली खान के पिता इफ्तिखार अली खान भी एक क्रिकेटर थे. मंसूर अली खान सीधे हाथ के बल्लेबाज और सीधे हाथ के गेंदबाज थे. 16 साल की उम्र में खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. ऑक्सफोर्ड के लिए खेलने वाले मंसूर अली खान पटौदी पहले भारतीय क्रिकेट थे. एक कार एक्सीडेंट में एक टुकड़ा कांच का उनके आंख में लगा और उनकी दाईं आंख खराब हो गई. इसके बाद उनके क्रिकेट करियर पर ग्रहण लग गया था. क्योंकि उन्हें दो इमेज दिखाई देने लगे थे. लेकिन उन्होंने अपने एक आंखा का इस्तेमाल कर बहेतरीन क्रिकेट खेल रहे थे. आंख खराब होने के बाद ही पटौदी ने टेस्ट करियर की शुरुआत की. नवाब पटौदी ने बॉलीवुड की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी की. उनके तीन बच्चे हैं जिनमें बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और एक्ट्रेस सोहा अली खान साथ ही ज्वेलरी डिजाइनर सबा अली खान शामिल हैं.
KBC 2022, Offline Daily Quiz, 2 September के सभी सवाल और उनके जवाब
1. इनमें से कौन से हिंदी फिल्म अभिनेता पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के पुत्र हैं?
2. युवा मिलेनियल्स के लिए कौनसा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड डिजाइन किया गया है?
4. जल के आयतन की दृष्टि से विश्व की सबसे बड़ी नदी इनमें से कौन सी है?
5. भारतीय क्षेत्र के सबसे दक्षिणी बिंदु का नाम किसके नाम पर रखा गया है?