KBC 14 2022 Daily Offline Quiz 1 December, 24×7 Quiz, KBC offline quiz answers today: इनमें से कौन सा भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है जो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्थित है?

ऑप्शन:

A. बैरन द्वीप

B. गालेराज

C. ताल ज्वालामुखी

D. मेरापी पर्वत

उत्तर: A. बैरन द्वीप

बैरन द्वीप भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है जो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्थित है. बैरन द्वीप भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है. यह द्वीप लगभग 3 किलोमीटर में फैला है. यहां का ज्वालामुखी 28 मई 2005 में फटा था. यह अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से लगभग १३८ किलोमीटर उत्तर पूर्व में बंगाल की खाडी में स्थित है|बैरन द्वीप अंडमान द्वीपों में सबसे पूर्वी द्वीप है. यह भारत ही नहीं अपितु दक्षिण एशिया का एक मात्र सक्रिय ज्वालामुखी है. ज्वालामुखी हर किसी पहाड़ से नहीं निकलते हैं; यह ज्यादातर वहां पाये जाते है जहाँ टेकटोनिक प्लाटों में तनाव हो या फिर पृथ्वी का भीतरी भाग बहुत गर्म हो. बंजर द्वीप का सुदूर द्वीप अंडमान द्वीप समूह में भारत के पूर्व में स्थित है. विस्फोटों की तारीख 1787 है, जिसमें राख के ढेर, स्ट्रोमबोलियन विस्फोट और लावा प्रवाह शामिल हैं. सबसे हालिया विस्फोट सितंबर 2018 में शुरू हुआ, जिसमें गतिविधि शामिल थी जिसमें राख उत्सर्जन और थर्मल विसंगतियां शामिल थी.

KBC 2022, Offline Daily Quiz, 1 December के सभी सवाल और उनके जवाब

5. हीराकुंड बांध किस नदी पर बना है?

KBC 2022, Daily Pari Match Quiz, 1 December के सभी सवाल और उनके जवाब

1. प्रोजेक्ट क्रोकोडाइल किस वर्ष में शुरू किया गया था?

2. किस शहर को ‘द इटरनल सीटी’ के नाम से जाना जाता है?

3. कौन सा चैनल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को एक दूसरे से अलग करता है?

4. कौन सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति को वित्तीय आपातकाल घोषित करने का अधिकार देता है?

5. विश्व पर्यावरण दिवस कब माना जाता है?