KBC 14 2022 Daily Pari Match Quiz 27 November, 24×7 Quiz, KBC Pari Match Quiz answers today: निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे उत्तरी बिंदु है?

ऑप्शन:

A. केप कोमोरिन

B. पिगमेलियन पॉइंट

C. गुहार मोती

D. इंदिरा कोल

उत्तर: D. इंदिरा कोल

इंदिरा कोल भारत का सबसे उत्तरी बिंदु है. इंदिरा कोल काराकोरम पर्वतमाला की सियाचिन मुज़ताग़ उपश्रेणी के इंदिरा कटक (इंदिरा रिज) में स्थित एक कोल (यानि कटक में बना हुआ पहाड़ी दर्रा) है. भारत का उत्तरी बिंदु इंदिरा कोल 5,764 मीटर (18,911 फीट) की ऊँचाई पर कराकोरम रेंज के सियाचिन मुजताघ में स्थित है. यह वह बिंदु है जहाँ पर भारत, पाकिस्तान और चीन की सीमायें आस पास हैं. इंदिरा कोल का भारत की पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गाँधी से कोई सम्बन्ध नही है. पूर्वी इंदिरा कोल बिंदु का नाम देवी लक्ष्मी के नामों में से एक के नाम पर “बुल्क वर्कमैन” ने 1912 में रखा था.इंदिरा कोल, सियाचिन ग्लेशियर और उरडोक ग्लेशियर के बीच एक उच्च बिंदु है. यह पूर्वी कराकोरम रेंज में स्थित है. दरअसल इंदिरा कॉल नाम के दो बिंदु हैं जिनमे एक का नाम है इंदिरा कोल ईस्ट और दूसरा है इंदिरा कोल वेस्ट. भारत के सबसे उत्तरी बिंदु (इंदिरा कोल) और सबसे दक्षिणी बिंदु (कन्याकुमारी) के बीच की दूरी 3,065 किमी. है. यह बिन्दु पहले पिग्मेलियन पोइंट और पार्सन्स पोइंट के नाम से जाना जाता था. 30 अप्रैल 1972 को यहाँ प्रकाशस्तम्भ का उद्घाटन हुआ. 1 दिसम्बर 2004 में हिन्द महासागर भूकम्प और सूनामी में यहाँ का भूगोल बदल गया और इंदिरा पोइंट की.

KBC 2022, Daily Pari Match Quiz, 27 November के सभी सवाल और उनके जवाब