KBC 14 Play Along 29 September, Kaun Banega Crorepati 14, Episode 40: इनमें से क्या एक पहाड़ के भीतर से यात्रा करने के लिए बनाया जाता है?

ऑप्शन:

A. डिवाइडर

B. ब्रिज

C. फनल

D. टनल

उत्तर: D. टनल

टनल एक पहाड़ के भीतर से यात्रा करने के लिए बनाया जाता है. टनल यानी की सुरंग ऐसा भूमिगत मार्ग होता है, जिसे ज़मीन की सतह के नीचे की मिट्टी व पत्थर खोदकर बनाया गया हो. इसमें ऊपर की चट्टान या मिट्टी को हटाया नहीं जाता. सुरंग का निर्माण खोदने, विस्फोट के द्वारा मिट्टी-पत्थर का मलबा बनाकर हटाने, या अन्य किसी विधि से छिद्र बनाकर करा जाता है. प्राचीन काल में सुरंग मुख्यतया तात्पर्य किसी भी ऐसे छेद या मार्ग से होता था जो जमीन के नीचे हो, चाहे वह किसी भी प्रकार बनाया गया हो, जैसे कोई नाली खोदकर उसमें किसी प्रकार की डाट या छत लगाकर ऊपरी मिट्टी से भर देने से सुरंग बन जाया करती थी. बारूद का आविष्कार होने से पहले सुरंगें बनाने की प्राचीन विधियों में कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं हुई थी. 17वीं शती के उत्कीर्ण चित्रों में सुरंग बनाने की जो विधियाँ-प्रदर्शित हैं, उनमें केवल कुदाली, छेनी, हथौड़ी का प्रयोग और अग्रचालन के लिए नरम चट्टान तोड़ने के उद्देश्य से लकड़ियों की आग जलाना ही दिखाया गया है. विश्व की अन्य महत्वपूर्ण सुरंगें माउंट सेनिस 14 किमी (1857-71 ई.), सेंट गोथार्ड 15 किमी (1872-81 ई.), ल्यूट्शबर्ग (1906-11 ई.), यूरोप के आल्प्स पर्वत में कनाट (1913-16 ई.) कनाडा के रोगर्स दर्रे में मोफट 10 किमी (1923-28 ई.) एवं न्यूकैस्केड (1925-28 ई.) संयुक्त राष्ट्र अमरीका के पर्वतों में हैं. सुरंग निर्माण का बहुत महत्वपूर्ण काम जापान में हुआ है.

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 29 September के सभी सवाल और उनके जवाब

पशु चिकित्सकों के संबंध में वेट किसके लिए एक संक्षिप्त शब्द है?

इनमें से किस शहर को स्वर्ण नगरी भी कहा जाता है?

तांडू के अपने छात्र, भरत को भगवान शिव का नृत्य सिखाने के बाद, भरत ने कथित रूप से क्या लिखा था?

इनमें से कौन सा शहर उस राज्य की राजधानी नहीं है जिसके नाम में प्रदेश शब्द है?

मेडिसन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट के तहत, अगस्त 2022 में अरुणाचल प्रदेश में दवाओं को भेजने के लिए इनमें से किसका उपयोग किया गया था?

इटली के किस शहर के बिशप, रोमन कैथलिक चर्च के पोप हैं?

इनमें से क्या एक पहाड़ के भीतर से यात्रा करने के लिए बनाया जाता है?

मोज्जारेल्ला, पारमेसन और चेडर किस दुग्ध उत्पाद के प्रकार हैं?

1881 में किस राजवंश को फिर से मैसूर के राज सिंहासन पर स्थापित किया गया था?