KBC 14 2022 Daily Pari Match Quiz 7 October, 24×7 Quiz, KBC Pari Match Quiz answers today: क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

ऑप्शन:

A. मध्य प्रदेश

B. आंध्र प्रदेश

C. राजस्थान

D. महाराष्ट्र

उत्तर: C. राजस्थान

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है. जिसका क्षेत्रफल 342,239 वर्ग किलोमीटर है. राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है.इस राज्य की एक अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान के साथ 1070 km लगती है. जिसे रेड क्लिप रेखा के नाम से जानते है| इसके अतिरिक्त यह देश के अन्य पाँच राज्यों से भी जुड़ा है. जयपुर राज्य की राजधानी है. भौगोलिक विशेषताओं में पश्चिम में थार मरुस्थल और घग्गर नदी का अंतिम छोर है. विश्व की पुरातन श्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एक मात्र पर्वत श्रेणी है, जो कि पर्यटन का केन्द्र है, माउंट आबू और विश्वविख्यात देलवाड़ा मंदिर सम्मिलित करती है. राजस्थान में तीन(रामगढ़ विषधारी के जुड़ने के बाद चार )बाघ अभयारण्य, मुकंदरा हिल्स, रणथम्भौर एवं सरिस्का हैं और भरतपुर के समीप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है. प्राचीन समय में राजस्थान में आदिवासी कबीलों का शासन था. 2500 ईसा पूर्व से पहले राजस्थान बसा हुआ था और उत्तरी राजस्थान में सिंधु घाटी सभ्यता की नींव रखी थी. भील और मीना जनजाति इस क्षेत्र में रहने के लिए सबसे पहले आए थे. संसार के प्राचीनतम साहित्य में अपना स्थान रखने वाले आर्यों के धर्मग्रंथ ऋग्वेद में मत्स्य जनपद का उल्लेख आया है, जो कि वर्तमान राजस्थान के स्थान पर अवस्थित था. महाभारत कथा में भी मत्स्य नरेश विराट का उल्लेख आता है, जहाँ पांडवों ने अज्ञातवास बिताया था.

KBC 2022, Daily Pari Match Quiz, 7 October के सभी सवाल और उनके जवाब