सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का क्विज आधारित लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है. आप इस शानदार शो को रात 9 बजे से देख सकेंगे. फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म होने वाला है. 

यह भी पढ़ेंः KBC 14 का नया मजेदार प्रोमो हुआ रिलीज, आपने देखा क्या

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में केबीसी 14 (KBC 14) का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है जो केबीसी प्ले अलाॅन्ग (KBC Play Along) के ऊपर था. साफ शब्दों में बताएं तो केबीसी (KBC) दर्शकों के लिए ऑनलाइन क्विज का आयोजन करता है. प्रोमो में बताया गया कि अब आप केबीसी देखते-देखते और प्ले अलाॅन्ग खेलते-खेलते केबीसी हॉट सीट (KBC Hot Seat) तक पहुंच सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आप केबीसी प्ले अलाॅन्ग को कहां से खेल सकते हैं और हॉट सीट पर कैसे पहुंच सकते हैं.

 बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) ने अपने नए प्रोमो में बताया कि केबीसी प्ले अलाॅन्ग शो के साथ 7 अगस्त 2022 से रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा. आप घर बैठे इस गेम को खेलकर केबीसी की हॉट सीट पर पहुंच सकते हैं. अगर आप केबीसी की हॉट सीट पर जाना चाहते हैं तो आपको सोमवार से गुरुवार तक केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेलना होगा और अगर आपका स्कोर अच्छा रहा तो आप शुक्रवार को केबीसी 14 की हॉट सीट पर पहुंच सकते हैं. यानी केबीसी के प्रोमो से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि हर हफ्ते प्ले अलाॅन्ग खिलाड़ियों में से किसी को भी हॉट सीट पर पहुंचने का सुनहरा अवसर मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंः KBC: जब कौन बनेगा करोड़पति के विजेता की ब्लेड से काट दी थी हथेली

कहां खेल सकते हैं केबीसी प्ले अलाॅन्ग/केबीसी ऑनलाइन क्विज?

कौन बनेगा करोड़पति 14 (KBC 14) के शुरू होने के साथ-साथ ऑनलाइन क्विज (Online Quiz) भी शुरू होगा. घर बैठे दर्शक केबीसी के लाइव शो के दौरान ही ऑनलाइन क्विज खेल सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप केबीसी ऑनलाइन क्विज को SonyLIV के ऐप के माध्यम से खेल सकते हैं. जब शो शुरू होगा तो उसी समय कंटेस्टेंट से पूछे जाने वाले सवालों को आप ऐप में देखकर उनका जवाब दे सकते हैं. बता दें कि इन सवालों का जवाब देने के लिए आपको सीमित समय दिया जाएगा जिसमें आपको जवाब देना होगा.

यह भी पढ़ेंः KBC: कौन बनेगा करोड़पति में जब आई थी काजोल, जीती थी इतनी इनाम राशि

अगर आप केबीसी ऑनलाइन क्विज खेलना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले SonyLIV ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको केबीसी के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. आप Sony LIV ऐप में जाकर रजिस्ट्रेशन करके इस खेल को मुफ्त में खेल सकते हैं. जैसे ही केबीसी 14 शुरू होगा आपको SonyLIV ऐप पर जुड़ जाना है और फिर सवालों का जवाब देना होगा. केबीसी 14 के प्रोमो के मुताबिक, अगर आप सोमवार से गुरुवार तक केबीसी ऑनलाइन क्विज खेलते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप शुक्रवार को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर आ सकते हैं.