KBC 14 2022 Daily Pari Match Quiz 18 December, 24×7 Quiz, KBC Pari Match Quiz answers today: प्रसिद्ध ‘स्वर्ण मंदिर’ कहां स्थित है?
ऑप्शन:
A. जालंधर
B. लुधियाना
C. बठिंडा
D. अमृतसर
उत्तर: D. अमृतसर
प्रसिद्ध ‘स्वर्ण मंदिर’ अमृतसर में स्थित है. अमृतसर के सबसे बड़ो आकर्षणों में से एक है श्री हरमंदिर साहिब, जो स्वर्ण मंदिर के नाम से मशहूर है. अमृतसर एक आध्यात्मिक केंद्र भी है. यह सिख आस्था का सबसे पवित्र गुरुद्वारा है. 10 सिख गुरुओं में से चौथे गुरु रामदास साहिब ने 15वीं सदी में यह गुरुद्वारा और सरोवर बनवाया था, जहां सभी लोग प्रार्थना कर सकें.पूरा अमृतसर शहर स्वर्ण मंदिर के चारों तरफ बसा हुआ है. स्वर्ण मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. अमृतसर का नाम वास्तव में उस सरोवर के नाम पर रखा गया है जिसका निर्माण गुरु राम दास ने स्वयं अपने हाथों से किया था. यह गुरुद्वारा इसी सरोवर के बीचोबीच स्थित है. इस गुरुद्वारे का बाहरी हिस्सा सोने का बना हुआ है, इसलिए इसे ‘स्वर्ण मंदिर’ के नाम से भी जाना जाता है. सिखों के चौथे गुरू रामदास जी ने इसकी नींव रखी थी. कुछ स्रोतों में यह कहा गया है कि गुरुजी ने लाहौर के एक सूफी सन्त मियां मीर से दिसम्बर, 1588 में इस गुरुद्वारे की नींव रखवाई थी. स्वर्ण मंदिर को कई बार नष्ट किया जा चुका है. लेकिन भक्ति और आस्था के कारण हिन्दूओं और सिक्खों ने इसे दोबारा बना दिया. इसे दोबारा 17वीं सदी में भी महाराज सरदार जस्सा सिंह अहलुवालिया द्वारा बनाया गया था.
KBC 2022, Daily Pari Match Quiz, 18 December के सभी सवाल और उनके जवाब
1. अलकनंदा नदी का उद्गम निम्नलिखित में से किस हिमनद से हुआ है?
2. हॉकी को एशियाई खेलों में पेश कब किया गया था?
3. प्रसार भारती का मुख्यालय कहां है?