KBC 14 2022 Daily Pari Match Quiz 29 November, 24×7 Quiz, KBC Pari Match Quiz answers today: नेपाल की मुद्रा क्या है?

ऑप्शन:

A. नेपाली रुपया

B. रियाल

C. दिर्हाम

D. येन

उत्तर: A. नेपाली रुपया

नेपाल की मुद्रा नेपाली रुपया है. नेपाली रुपया कहा जाता हैं नेपाली मुद्रा को. और 1 अमेरिका डॉलर समान नेपाली 126 रुपया बराबर होता है. आप भारत के SBI एटीएम से नेपाल की SBI एटीएम में पैसा विथड्रॉल (निकल सकते हैं) कर सकते हैं. नेपाली रुपया 1932 से नेपाल की आधिकारिक मुद्रा है. रुपये का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला प्रतीक रुपये या ₨ है. रुपये को पहली बार 1932 में पेश किया गया था, प्रत्येक रुपये के लिए 2 मोहरे की विनिमय दर पर चांदी मोहर की जगह. पहले रुपये को मोहरस कहा जाता था. नेपाल राष्ट्र बैंक द्वारा इस मुद्रा के निर्गमन पर नियंत्रण रहता है. कई अन्य राष्ट्रों के मुद्रा भी रुपया कहलाते हैं. नेपाल में प्राचीन काल में, स्वर्ण मुद्रा या चाँदी के सिक्के चलते थे. 50 पैसे के सिक्के को मोहर बोलते थे तथा अपने मुद्रा में गुरु गोरखनाथ के नाम व पादुका अंकित करते थे. आज भी यही होता है. 17 सितम्बर 1945 में सरकार ने 5, 10 और 100 रुपये के नोट जारी किये जिसे नेपाली में मोहरु नाम दिया गया था.

KBC 2022, Daily Pari Match Quiz, 29 November के सभी सवाल और उनके जवाब

5. कीवी किस विटामिन का अच्छा स्रोत है?

KBC 2022, Offline Daily Quiz, 29 November के सभी सवाल और उनके जवाब

1. तमिलनाडु में जब पोंगल मनाया जाता है तो उत्तर भारत में कौन सा त्योहार मनाया जाता है?

2. अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?

3. किस दिन को अंतर्राष्ट्रीयय कॉफी दिवस के रूप में मनाया जाता है?

4.  प्रियंका चोपड़ा को किस वर्ष मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था?

5. ‘दे दना दन’ फिल्म में निम्नलिखित में से किस पुरुष अभिनेता ने मुख्य भूमिका निभाई है?