सवाल- 1973 में अराबेला और अनीटा नाम के दो जीव, अंतरिक्ष में क्या करने वाले पहले जीव बने?

ऑप्शन- A. घोंसला बनाना

B. एक जाल बुनना

C. पंखों के जरिए उड़ना

D. जन्म देना

उत्तर- B. एक जाल बुनना

यह भी पढ़ें: KBC 14: मीराबाई चानू ने बिग बी से बुलवाया ये लोकप्रिय डायलॉग, देखें मजेदार प्रोमो वीडियो

कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) में गुरुवार को हॉट सीट पर वेटलिफ्टर कोमल गुप्ता (Komal Gupta) आई थी. उन्होंने अपने ज्ञान के दम पर 50 लाख रुपये की धनराशि जीती. कोमल शानदार खेलते-खेलते 75 लाख रुपये के सवाल पर जा पहुंची थी, लेकिन उन्हें उस सवाल का जवाब नहीं मालूम था इसलिए उन्होंने गेम को क्विट करने का फैसला लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोमल ऊपर दिए गए 75 लाख रुपये के सवाल का जवाब देने में असमर्थ रही. बता दें कि ऊपर दिए गए सवाल का सही जवाब है ‘एक जाल बुनना’.

यह भी पढ़ें: KBC 14: एक करोड़ रुपये के इस सवाल का अनु वर्गीस ने दिया गलत जवाब, जानें सही उत्तर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति 14 ने अब तक कई लोगों को लखपति बनाया है. हालांकि केबीसी 14 को अभी तक करोड़पति विजेता नहीं मिला है. फैंस अपने घरवालों के साथ बैठकर इस शो को देखना बहुत पसंद कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन सभी कंटेस्टेंट्स के साथ मजाक-मस्ती करते रहते हैं जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें: KBC 14: अनिल माथुर घर लेकर गए सिर्फ 10 हजार रुपये, इस आसान सवाल का दिया गलत जवाब

केबीसी 14 (KBC 14) में इस बार एक नई चीज को शामिल किया गया है. अगर आप केबीसी हॉट सीट पर आना चाहते हैं तो आपको सोमवार से गुरुवार तक केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेलना होगा. अगर आपका प्रदर्शन अच्छा रहा तो आप शुक्रवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर आ सकते हैं.