KBC 14 Play Along 22 September, Kaun Banega Crorepati 14, Episode 35: जो उत्तर और दक्षिण भारत की शैलियों को मिलाती है वेसर वास्तुकला शैली का नाम किस जानवर के लिए संस्कृत शब्द से आता है?

ऑप्शन:

A. गाय

B. गिलहरी

C. खच्चर

D. भेड़

उत्तर: C. खच्चर

जो उत्तर और दक्षिण भारत की शैलियों को मिलाती है वेसर वास्तुकला शैली का नाम खच्चर जानवर के लिए संस्कृत शब्द से आता है. खच्चर एक मिश्रित नस्ल है जो घोड़े और गधे का मिश्रण है. वैसे ही वेसर नागर और द्रविड़ शैली को मिलकर बना है.  वेसर शैली भारतीय हिन्दू स्थापत्य कला की तीन में से एक शैली है. नागर और द्रविड़ शैली के मिश्रित रूप को वेसर या बेसर शैली की संज्ञा दी गई है. यह विन्यास में द्रविड़ शैली का तथा रूप में नागर जैसा होता है. इस शैली के मंदिर विन्ध्य पर्वतमाला से कृष्णा नदी के बीच निर्मित हैं. मध्य भारत तथा कर्णाटक के की मन्दिरों में प्रायः उत्तरी तथा द्रविड दोनों ही शैलियों का सम्मिलित स्वरूप मिलता है. कर्णाटक के चालुक्य मन्दिर वेसर शैली के माने जा सकते हैं. चालुक्यों ने मिश्रित वेसर शैली को प्रोत्साहन दिया था. इन मन्दिरों का रूप कुछ विशिष्ट ही होता है. नागरऔर द्रविड़ शैलियों के मिले-जुले रूप को बेसर शैली कहते हैं. इस शैली के मंदिर विंध्याचल पर्वत से लेकर कृष्णा नदी तक पाए जाते हैं. बेसर शैली को चालुक्य शैली भी कहते हैं. बेसर शैली के मंदिरों का आकार आधार से शिखर तक गोलाकार (वृत्ताकार) या अर्द्ध गोलाकार होता है. बेसर शैली का उदाहरण है- वृंदावन का वैष्णव मंदिर जिसमें गोपुरम बनाया गया है.

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 22 September के सभी सवाल और उनके जवाब

मानव शरीर में सबसे लंबी हड्डी कौन सी है?

जो उत्तर और दक्षिण भारत की शैलियों को मिलाती है वेसर वास्तुकला शैली का नाम किस जानवर के लिए संस्कृत शब्द से आता है?

नागालैंड का पहला नागा मिर्च उत्सव 2022 के किस जिले में आयोजित किया गया था?

इनमें से कौन सा जिला महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में है?

2022 आईपीएल में पर्पल कैप किसने जीता था?

इनमें से किस हिंदू देवता के पास गन्ने से बना धनुष और फूलों से बने तीर थे?

इनमें से किस शॉर्ट फॉर्म का संबंध किसी वस्तु की लागत से है?