KBC 14 Play Along 22 September, Kaun Banega Crorepati 14, Episode 35: जो उत्तर और दक्षिण भारत की शैलियों को मिलाती है, वेसर वास्तुकला शैली का नाम किस जानवर के लिए संस्कृत शब्द से आता है?

ऑप्शन:

A. गाय

B. गिलहरी

C. खच्चर

D. भेड़

उत्तर: C. खच्चर

यह भी पढ़ें: KBC 14: कविता चावला ने जीते एक करोड़ रुपये, लेकिन फिर भी नहीं बन पाई करोड़पति, जानें वजह

कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी दमदार आवाज और अंदाज से सभी लोगों का दिल जीत लेते हैं. इस शो ने अब तक अनेक लोगों को लखपति बनाया है. वहीं, शो को कविता चावला के रूप में पहली करोड़पति भी मिल चुकी है. वहीं गुरुवार 22 सितंबर 2022 को हॉट सीट पर पहुंचे थे सूरज नायर (Suraj Nair), जिन्होंने अपने ज्ञान के दम पर 25 लाख रुपये जीते. वह 50 लाख के एक कठिन सवाल का जवाब नहीं दे पाए. उनकी सभी लाइफलाइन भी खत्म हो गई थी जिसके चलते उन्होंने गेम को छोड़ने का फैसला लिया. बता दें कि ऊपर दिए गए 50 लाख रुपये के सवाल का सही जवाब ‘खच्चर’ है.

यह भी पढ़ें: KBC 14: आराध्या को समय नहीं दे पाते हैं अमिताभ बच्चन, फिर नाराज पोती को यूं मनाते हैं बिग बी

बता दें कि केबीसी 14 में अगर आप अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर आना चाहते हैं तो उसके लिए भी एक खास सुविधा दी गई है. अगर आप सोमवार से गुरुवार तक घर बैठकर केबीसी प्ले अलाॅन्ग (KBC Play Along) खेलते हैं और आपका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो आप शुक्रवार को बिग बी के सामने हॉट सीट  पर आ सकते हैं और लाखों-करोड़ों रुपये आसानी से जीत सकते हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 14: इनमें से किस पिता-पुत्र की जोड़ी ने एक फिल्म में एक साथ अभिनय नहीं किया है?

अगर आप कौन बनेगा करोड़पति 14 (KBC 14) को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो बता दें कि आप मुफ्त में इस रियलिटी शो को जिओ टीवी पर देख सकते हैं. वहीं अगर आप टीवी में इस शो को देखना चाहते हैं तो आप सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देख सकते हैं.