सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. फैंस अपने परिवार के साथ बैठकर इस शो को देखना बहुत पसंद कर रहे हैं. लोगों को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की दमदार आवाज और उनका मजाकिया अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. अमिताभ बच्चन शो के दौरान कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मजाक-मस्ती करते हैं. केबीसी की टीम सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार प्रोमो वीडियो शेयर करती रहती है ताकि लोगों में आने वाले एपिसोड के लिए एक्साइटमेंट बनी रही. इसी कड़ी में केबीसी ने सौरभ शेखर नाम के कंटेस्टेंट का प्रोमो वीडियो शेयर किया है जो अपने केबीसी प्ले अलाॅन्ग के सफर को बताते हैं और अपने घर का एक मजेदार किस्सा भी सुनाते हैं. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 14: केबीसी के मंच से बिग बी ने दिया ऐसा गुरु मंत्र, जिससे सारी ख्वाहिश हो जाएगी पूरी!

आप प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन सौरभ शेखर से पूछते हैं कि प्ले अलाॅन्ग खेलते समय कैसा रहा आपका सफर? इस पर सौरभ शेखर कहते हैं कि सर मैं पिछले तीन-चार साल से प्ले अलाॅन्ग खेल रहा हूं और मैं पूरा समर्पित होकर प्ले अलॉन्ग खेल रहा हूं. इसके बाद अमिताभ पूछते हैं कि कभी कुछ आपने जीता? इस पर सौरभ कहते हैं कि जी सर मैंने एक बार धनराशि जीती है. मैंने 2020 में कोरोना के समय एक लाख रुपये की धनराशि जीती थी. इस पर सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 14: निकहत जरीन सुनाएंगी एकेडमी का ऐसा किस्सा, जिससे मां को होने लगी उनकी शादी की फिक्र

इसके बाद सौरभ शेखर कहते हैं कि सर प्ले अलॉन्ग में ऐसा है कि मेरे घर में जो रात 9 से 10:30 बजे का समय होता है वह बहुत ही टेंशन वाला माहौल होता है और हमारे घर में 2 टीमें हो जाती है. एक मेरी टीम और एक मेरी पत्नी जी की टीम और जो मेरा बेटा है वह दोनों टीमों में अपने कंफर्ट के हिसाब से शिफ्ट होता रहता है. कभी मेरी टीम में तो कभी अपनी मम्मी की टीम में. वह देखता है कि किसका पलड़ा भारी है. अगर पापा जीत रहे हैं तो उनकी टीम में और मम्मी जीत रही होती है तो मम्मी की टीम में चला जाता है और मेरे और मेरी पत्नी के बीच में टफ कंपटीशन होता है. हम आपस में एक दूसरे को चिढ़ाते भी हैं और तारीफ भी करते हैं और केबीसी प्ले अलाॅन्ग के माध्यम से इस बार हमें मौका मिला कि हम हाॅट सीट पर आकर अपनी प्रतिभा दिखा सके और मैं सोनी टीवी और केबीसी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि केबीसी प्ले अलाॅन्ग को खेलने वालों को एक सुनहरा मौका दिया है.