KBC 14 Play Along 3 November, Kaun Banega Crorepati 14, Episode 65: हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में अपने योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता, बृज भूषणलाल काबरा किस वाद्य यंत्र के प्रतिपादक थे?

ऑप्शन:

A. गिटार

B. वायलिन

C. क्लैरिनेट

D. पियानो

उत्तर: A. गिटार

हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में अपने योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता, बृज भूषणलाल काबरा गिटार वाद्य यंत्र के प्रतिपादक थे. पंडित बृजभूषण काबरा भारतीय संगीतज्ञ (गिटारिस्ट) हैं. ये जोधपुर के एक प्रख्यात संगीतज्ञ परिवार में जन्में थे. इनके पिता ने प्रसिद्ध सितारवादक अली अकबर खां के पिता मास्टर इनायत खां से सितार सीखा था. बृजभूषण काबरा जी विश्व प्रसिद्ध गिटार वादक और संगीतकार थे. बृजभूषण जी को गिटार के तार को भारतीय शास्त्रीय संगीत के अनुकूल बनाने के लिए जाना जाता है. ये गिटार पर राग की धुन बजाने वाले पहले संगीतकार थे. बृजभूषण काबरा का जन्म वर्ष 1937 में राजस्थान के जोधपुर जिले मे हुआ था. वहीं निधन 12 अप्रैल , 2018 को अहमदाबाद में हो गया.

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 3 November के सभी सवाल और उनके जवाब

विश्व के किस प्राकृतिक अजूबे का नाम एविएटर जिमी एंजल के नाम पर रखा गया है?

महाराष्ट्र में इनमें से किस जिले की तटरेखा नहीं है?

 हीमोग्लाबिन जो एक ऑक्सीजन-वाहक प्रोटीन है, उसमें इनमें से किस धातु की प्रचुर मात्रा होती है?

महात्मा गांधी ने सबसे पहले किस देश में सविनय अहिंसात्मक सत्याग्रह की अवधारणा की शुरुआत की थी?

भारत में किनकी जयंति आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाई जाती है?

लॉर्ड डलहौजी, लॉर्ड विलियम बेनटिंक और लॉर्ड कॉर्नवालिस से सभी ब्रिटिश भारत में किस पद पर थे?

पीएम-डेवआइन किस क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री की विकास पहल है?

किस महीने की 10 तारीख को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है?

मदर इंडिया-लगान के अलावा किस भारतीय फिल्म को अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है?

1986 में क्रिकेट कोचिंग के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार जीतने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?