KBC 14 Play Along 28 October, Kaun Banega Crorepati 14, Episode 61: नासा का अंतरिक्ष अभियान डीप ऐट्मोस्फियर वीनस इन्वेस्टीगेशन ऑफ नोबल गैसेस, केमेस्ट्री, एंड इमेंजिग किस रूप में अधिक प्रसिद्ध एक व्यक्ति के नाम पर रखा गया है?

ऑप्शन:

A. खगोलशास्त्री

B. चित्रकार

C. खगोल-भौतिकविद

D. अंतरिक्ष यात्री

उत्तर: B. चित्रकार

यह भी पढ़ें: KBC 14: मात्र 21 साल की उम्र में सुमा प्रकाश ने बनाया इस अहम दस्तावेज का QR Code, देखें प्रेरणादायक वीडियो

नासा का अंतरिक्ष अभियान डीप ऐट्मोस्फियर वीनस इन्वेस्टीगेशन ऑफ नोबल गैसेस, केमेस्ट्री, एंड इमेंजिग चित्रकार रूप में अधिक प्रसिद्ध एक व्यक्ति के नाम पर रखा गया है. इसका नाम Davinci है. Leonardo da Vinci एक महान चित्रकार थे. वह अपनी नाटकीय और अभिव्यंजक कलाकृति के लिए सबसे अधिक जाने जाते हैं, लियोनार्डो ने दर्जनों सावधानीपूर्वक सोचे-समझे प्रयोग भी किए और भविष्य के आविष्कारों का निर्माण किया जो उस समय के लिए महत्वपूर्ण थे. उनकी तेज नजर और तेज दिमाग ने उन्हें महत्वपूर्ण वैज्ञानिक खोज करने के लिए प्रेरित किया, फिर भी उन्होंने अपने विचारों को कभी प्रकाशित नहीं किया.

यह भी पढ़ें: KBC 14: 26 अक्टूबर को KBC Play Along खेलने वाले 10 विजेताओं के नाम

कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) में शुक्रवार के केबीसी प्ले अलाॅन्ग स्पेशल एपिसोड (KBC Play Along Special Episode) में राहुल नायर (Rahul Nair) नाम के कंटेस्टेंट हाॅट सीट पर आए थे. उन्होंने अपने ज्ञान के जरिए 6 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि जीती. वह 12 लाख 50 हजार रुपये के कठिन सवाल पर जाकर अटक गए थे. उनकी सभी लाइफलाइन भी खत्म हो गई थी जिसके चलते उन्होंने गेम को छोड़ने का फैसला लिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर दिए गए सवाल का सही जवाब ‘चित्रकार’ है.

यह भी पढ़ें: KBC 14: रोहित गुप्ता घर लेकर गए 50 लाख रुपये, नहीं दे पाए इस सवाल का जवाब

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 को अगर आप मुफ्त में देखना चाहते हैं तो आप जिओ टीवी ऐप पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा सोनी टीवी चैनल पर भी इसे देख सकते हैं. ये शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से प्रसारित होता है.