कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 14) लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. केबीसी (KBC) के फैंस अपने परिवार के साथ बैठकर इस शो को देखना काफी पसंद कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति घर बैठे दर्शकों को भी लाखों रुपये जीतने और केबीसी हॉट सीट पर आने का मौका देता है. बता दें कि अगर आप सोमवार से गुरुवार तक घर बैठे केबीसी प्ले अलाॅन्ग (KBC Play Along) खेलते रहेंगे और अगर आप का प्रदर्शन अच्छा रहा तो आप शुक्रवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर भी पहुंच सकते हैं. अगर आप भी हॉट सीट पर आना चाहते हैं तो आपको सोनी लिव ऐप पर जाकर केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेलना होगा. 

यह भी पढ़ें: KBC 14 Junior के लिए कब, कहां और किस उम्र के बच्चे करेंगे रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल्स

केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन लाइव शो के दौरान एक दिन पहले के केबीसी प्ले अलाॅन्ग के दस विजेताओं के नाम घोषित करते हैं. इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन ने 7 अक्टूबर 2022 के एपिसोड में 6 अक्टूबर को जिन्होंने केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेला था, उनमें से 10 विजेताओं के नाम घोषित किए हैं. अगर आप लाइव शो के दौरान लिस्ट नहीं देख पाए तो हम आपके लिए उन विजेताओं की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: साल में दो बार मनाते हैं अमिताभ बच्चन अपना जन्मदिन, जानें कब शुरु हुआ सिलसिला

6 अक्टूबर के प्ले अलाॅन्ग के 10 विजेताओं के नाम-

1. एस मल्लिकार्जुन- हैदराबाद

2. कार्तिकेय दीक्षित- मुंबई

3. मानसी जोशी- भुज

4. रणजीत- कोलकाता

5. रीना देवी- उत्तर प्रदेश

6. सुशीला पटेल- सतना

7. मोनिका- महाराष्ट्र

8. विवेक भारती- मुंबई

9. मोनिका गुप्ता- जयपुर

10. तितिक्षा मल्होत्रा- लुधियाना

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan को करें बर्थडे विश, KBC के एपिसोड में दिखाया जाएगा

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 7 October के सभी सवाल और उनके जवाब

इनमें से किस फिल्म में मुख्य अभिनेता ने दोहरी भूमिका नहीं निभाई हैं?

इनमें से क्या एक प्रकार का कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है?

इनमें से कौन सा शब्द भारतीय राष्ट्रगान जन गण मन में नहीं मिलता है?

इनमें से कौन सा स्मारक उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित नहीं है?

महाभारत के अनुसार, जब उनका जन्म हुआ था तो इनमें से किसके हाथ में एक तलवार थी?

जून 2004 में दुनिया की अग्रणी कण भौतिकी प्रयोगशाल, सर्न ने क्या दर्शाते हुए एक मूर्ति का अनावरण किया था?

गांधी इरविन समझौता के तहत इनमें से किसे समाप्त कर दिया गया था?

इनमें से किस गैस के ठोस रूप को सामानय्तः ड्राई आइस कहा जाता है?

एस अगेंस्ट ऑड्स किस प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी की आत्मकथा है?

किस एकमात्र भारतीय राज्य की सीमा सिक्किम से लगती है?

 भारत के परदेशी संबंधों का कार्यभार संभालता है?

इनमें से किसकी जांच के लिए जस्टिस खोसला आयोग और जस्टिस मुखर्जी आयोग गठित किये गए थे?

1 जुलाई 2022 को, भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्ज संयंत्र किस राज्य में पूर्ण परिचालन में आ गया था?

भारतीय रिजर्व बैंक के लिए 7 वर्षों से अधिक का सबसे लंबा कार्यकाल किस गवर्नर रहा है?