कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 14) लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. केबीसी (KBC) के फैंस अपने परिवार के साथ बैठकर इस शो को देखना काफी पसंद कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति घर बैठे दर्शकों को भी लाखों रुपये जीतने और केबीसी हॉट सीट पर आने का मौका देता है. बता दें कि अगर आप सोमवार से गुरुवार तक घर बैठे केबीसी प्ले अलाॅन्ग (KBC Play Along) खेलते रहेंगे और अगर आप का प्रदर्शन अच्छा रहा तो आप शुक्रवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर भी पहुंच सकते हैं. अगर आप भी हॉट सीट पर आना चाहते हैं तो आपको सोनी लिव ऐप पर जाकर केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेलना होगा.   

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को कभी मिला था फ्लॉप का तमगा, ऐसे बने बॉलीवुड के महानायक

केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन लाइव शो के दौरान एक दिन पहले के केबीसी प्ले अलाॅन्ग के दस विजेताओं के नाम घोषित करते हैं. इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन ने 6 अक्टूबर 2022 के एपिसोड में 5 अक्टूबर को जिन्होंने केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेला था, उनमें से 10 विजेताओं के नाम घोषित किए हैं. अगर आप लाइव शो के दौरान लिस्ट नहीं देख पाए तो हम आपके लिए उन विजेताओं की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को कैसे करें बर्थडे विश, फैन्स इस ऐप से सीधे भेंजे संदेश

5 अक्टूबर के प्ले अलाॅन्ग के 10 विजेताओं के नाम-

1. वीरेंद्र- मुंबई

2. रवि- भिवंडी

3. परिणीता कुमारी- मुंबई

4. विवेक शर्मा- लखनऊ

5. अमी- उपलेटा

6. इंदिरा बंसल- ग्वालियर

7. संगीता- भद्रक

8. गणेश मीणा- राजस्थान

9. जुगल किशोर- जयपुर

10. नंदिनी- बेंगलुरु

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने बताया, KBC 14 का मंच हमें क्या सिखाता है? देखें VIDEO

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 6 October के सभी सवाल और उनके जवाब

KBC 14: वरीयता क्रम के अनुसार, किसकी वरीयता भारत के मुख्य न्यायाधीश के समकक्ष है?

KBC 14: इनमें से किसी एक बाघ अभयारण्य का दर्जा नहीं प्राप्त है?

KBC 14: भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन कंट्री कॉलिंग कोड क्या है?

KBC 14:सितंबर 2022 में किस क्रिकेटर ने महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक 255 विकेट लेने के बाद संन्यास लिया?

KBC 14: इनमें से कौन सा राज्य भूमिबद्ध है?

KBC 14: भगवद गीता इनमें से किस ग्रंथ का हिस्सा नहीं है?

KBC 14: दिल्ली एनसीआर में ‘NCR’ क्या है, जिसका गाजियाबाद एक हिस्सा है?

KBC 14: इनमें से कौन सा उर्जा संयत्र टर्बाइन को घुमाने और बिजली उत्पन्न करने के लिए भाप का उपयोग नहीं करता है?

KBC 14: इनमें से क्या मिलने का अर्थ है कि आप सामान्य दर से कम भुगतान करेंगे?

KBC 14 : वस्तु एवं सेवा कर (GST) की संकल्पना किस देश में शुरू हुई?

KBC 14: यदि USA के पास GPS है तो भारत के स्वतंत्र क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली का परिचालन नाम क्या है?

KBC 14: भारत रत्न विजेता, डॉ सीएनआर राव को आप मुख्य रूप से किस क्षेत्र से जोड़ेंगे?

KBC14: पुणे में जन्में लक्ष्मण नरसिम्हन, 2022 में किस कंपनी के सीईओ बने, जिसका मुख्यालय सीऐटल में है?

KBC 14: टूर डी फ्रांस, वुएल्ता आ एस्पानिया और जीरो डी’इतालया किस खेल के आयोजन हैं?

KBC14:इनमें से कौन सा शब्द ऑडियो या वीडियो के एक छोटे भाग को दर्शाता है, बालों को एक जगह रखने के लिए उपकरण है

KBC 14: पैसों की लेनदेन विधि, आरटीजीएस में ‘आरटी’ का क्या अर्थ होता है?