कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 14) लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. केबीसी (KBC) के फैंस अपने परिवार के साथ बैठकर इस शो को देखना काफी पसंद कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति घर बैठे दर्शकों को भी लाखों रुपये जीतने और केबीसी हॉट सीट पर आने का मौका देता है. बता दें कि अगर आप सोमवार से गुरुवार तक घर बैठे केबीसी प्ले अलाॅन्ग (KBC Play Along) खेलते रहेंगे और अगर आप का प्रदर्शन अच्छा रहा तो आप शुक्रवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर भी पहुंच सकते हैं. अगर आप भी हॉट सीट पर आना चाहते हैं तो आपको सोनी लिव ऐप पर जाकर केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेलना होगा.     

यह भी पढ़ेंः KBC 14: लेडीज टेलर मिर्जा बेग ने जीते 25 लाख, नहीं दे पाए संविधान से जुड़े इस सवाल का जवाब

केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन लाइव शो के दौरान एक दिन पहले के केबीसी प्ले अलाॅन्ग के दस विजेताओं के नाम घोषित करते हैं. इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन ने 5 अक्टूबर 2022 के एपिसोड में 4 अक्टूबर को जिन्होंने केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेला था, उनमें से 10 विजेताओं के नाम घोषित किए हैं. अगर आप लाइव शो के दौरान लिस्ट नहीं देख पाए तो हम आपके लिए उन विजेताओं की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ेंः KBC 14: बर्थडे पर ऐसा क्या हुआ कि बिग बी हो गए इमोशनल, देखें ये VIDEO

4 अक्टूबर के प्ले अलाॅन्ग के 10 विजेताओं के नाम-

1. योगेश हिवाले- सिक्किम

2. निखिल शिवशरण- उत्तराखंड

3. संतोष देवी- नई दिल्ली

4. राहुल समनोत्रा- जम्मू

5. बर्फी देवी- हरियाणा

6. प्रदन्या- नासिक

7. रूसी व्यास- राजकोट

8. एमएस रमेश- हैदराबाद

9. सुनीता रानी- मुंबई

10. मयंक दुबे- रतलाम

यह भी पढ़ेंः Amitabh Bachchan को करें बर्थडे विश, KBC के एपिसोड में दिखाया जाएगा

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 5 October के सभी सवाल और उनके जवाब

किस युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की जीत के सम्मान में 16 सितंबर को विजय दिवस मनाया जाता ह

किस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को अपने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों द्वारा डिजी उपनाम मिला था

KBC Gold Week with VI 5th October Question: शाबाश मिठू नामक जीवनी फिल्म किस खिलाड़ी पर बनी है?

इनमें से कौन सी नदी अरब सागर में नहीं बहती है?

2022 में किस राष्ट्रीय उद्यान में गेंडों के लिए अबोड ऑफ द यूनिकॉर्न्स नामक स्मारक का अनावरण किया गया था?

इनमें से किस देश को यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्रता नहीं मली थी?

ज्ञानी जैल सिंह के बाद और शंकर दयाल शर्मा से पहले, भारत के राष्ट्रपति कौन थे?

भारतमाला परियोजना के तहत, सरकार किस चीज का एक नेटवर्क बनाने की परिकल्पना कर रही है?

1936 में अंग्रेजों द्वारा इनमें से किसे भाषाई आधार पर एक प्रांत बनाया गया था?

संविधान के अनुच्छेद 1 में हमारे देश के नाम के लिए किस वाक्यांश का उपयोग किया गया है?