कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 14) लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. केबीसी (KBC) के फैंस अपने परिवार के साथ बैठकर इस शो को देखना काफी पसंद कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति घर बैठे दर्शकों को भी लाखों रुपये जीतने और केबीसी हॉट सीट पर आने का मौका देता है. बता दें कि अगर आप सोमवार से गुरुवार तक घर बैठे केबीसी प्ले अलाॅन्ग (KBC Play Along) खेलते रहेंगे और अगर आप का प्रदर्शन अच्छा रहा तो आप शुक्रवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर भी पहुंच सकते हैं. अगर आप भी हॉट सीट पर आना चाहते हैं तो आपको सोनी लिव ऐप पर जाकर केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेलना होगा.   

यह भी पढ़ें: KBC 14 में आएंगे भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल, बढ़ेगी मंच की शान

केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन लाइव शो के दौरान एक दिन पहले के केबीसी प्ले अलाॅन्ग के दस विजेताओं के नाम घोषित करते हैं. इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन ने 29 सितंबर 2022 के एपिसोड में 28 सितंबर को जिन्होंने केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेला था, उनमें से 10 विजेताओं के नाम घोषित किए हैं. अगर आप लाइव शो के दौरान लिस्ट नहीं देख पाए तो हम आपके लिए उन विजेताओं की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 14 के मंच पर पहुंची स्नेहा नायर, उनके काम सुनकर बिग बी बोले- आप पर हमें गर्व है

28 सितंबर के प्ले अलाॅन्ग के 10 विजेताओं के नाम-

1. गरचर विजय- भुज

2. अनीता- वाराणसी

3. प्रवीण कुमार- राजस्थान

4. दीपक- वरुड

5. सरदा देवी- पोर्ट ब्लेयर

6. सूर्या राजा- मुंबई

7. आकांक्षा जैन- भोपाल

8. राजीव सूद- हिमाचल प्रदेश

9. अमन बंसल- सिलचर

10. रिजवान अहमद सिद्दीकी- मुंबई

यह भी पढ़ें: KBC 14 के मंच पर पहुंची सोनाली सिन्हा, औरतों और बच्चियों को कुपोषण से बचाने में निभाती है अहम भूमिका

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 29 September के सभी सवाल और उनके जवाब

रामायण के अनुसार, शत्रुघ्न की पत्नी कौन थी?

इनमें से किस बुकर पुरस्कार विजेता की मां भी बुकर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट हुई हैं?

भारत में इनमें से कौन से यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल को सांस्कृतिक और प्राकृतिक महत्व दोनों की मिश्रित उपाधि मिली हुई है?

इनमें से कौन सा नाम सिंधु की एक सहायक नदी, लद्दाख में एक पर्वत श्रृंखला और क्षेत्र के एक छोटे घोड़े की नस्ल को जोड़ता है?

पशु चिकित्सकों के संबंध में वेट किसके लिए एक संक्षिप्त शब्द है?

इनमें से किस शहर को स्वर्ण नगरी भी कहा जाता है?

तांडू के अपने छात्र, भरत को भगवान शिव का नृत्य सिखाने के बाद, भरत ने कथित रूप से क्या लिखा था?

इनमें से कौन सा शहर उस राज्य की राजधानी नहीं है जिसके नाम में प्रदेश शब्द है?

मेडिसन फ्रॉम द स्काई प्रोजेक्ट के तहत, अगस्त 2022 में अरुणाचल प्रदेश में दवाओं को भेजने के लिए इनमें से किसका उपयोग किया गया था?

इटली के किस शहर के बिशप, रोमन कैथलिक चर्च के पोप हैं?

इनमें से क्या एक पहाड़ के भीतर से यात्रा करने के लिए बनाया जाता है?

मोज्जारेल्ला, पारमेसन और चेडर किस दुग्ध उत्पाद के प्रकार हैं?

1881 में किस राजवंश को फिर से मैसूर के राज सिंहासन पर स्थापित किया गया था?