कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 14) लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. केबीसी (KBC) के फैंस अपने परिवार के साथ बैठकर इस शो को देखना काफी पसंद कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति घर बैठे दर्शकों को भी लाखों रुपये जीतने और केबीसी हॉट सीट पर आने का मौका देता है. बता दें कि अगर आप सोमवार से गुरुवार तक घर बैठे केबीसी प्ले अलाॅन्ग (KBC Play Along) खेलते रहेंगे और अगर आप का प्रदर्शन अच्छा रहा तो आप शुक्रवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर भी पहुंच सकते हैं. अगर आप भी हॉट सीट पर आना चाहते हैं तो आपको सोनी लिव ऐप पर जाकर केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेलना होगा. 

यह भी पढ़ें: KBC 14: सूरज नायर नहीं जीत पाए 50 लाख, 25 लाख जीतकर इस सवाल पर छोड़ा खेल

केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन लाइव शो के दौरान एक दिन पहले के केबीसी प्ले अलाॅन्ग के दस विजेताओं के नाम घोषित करते हैं. इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन ने 22 सितंबर 2022 के एपिसोड में 21 सितंबर को जिन्होंने केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेला था, उनमें से 10 विजेताओं के नाम घोषित किए हैं. अगर आप लाइव शो के दौरान लिस्ट नहीं देख पाए तो हम आपके लिए उन विजेताओं की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 14: कविता चावला ने जीते एक करोड़ रुपये, लेकिन फिर भी नहीं बन पाई करोड़पति, जानें वजह

21 सितंबर के प्ले अलाॅन्ग के 10 विजेताओं के नाम-

1. संजय कुमार- हिसार

2. सुधीर के.आर. राव- दुमका

3. प्रतिभा बर्मन- रायपुर

4. हर्षित- बेंगलुरु

5. गुड्डी देवी- नई दिल्ली

6. नीलू देवी- नई दिल्ली

7. अनवेस- कटक

8. अश्विन- पुणे

9. राहिल सोनी- वड़ोदरा

10. मोहित- अजमेर

यह भी पढ़ें: KBC 14: आराध्या को समय नहीं दे पाते हैं अमिताभ बच्चन, फिर नाराज पोती को यूं मनाते हैं बिग बी

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 22 September के सभी सवाल और उनके जवाब

मौर्य काल के दौरान उत्तरपथ के नाम से प्रचलित संरचना का लोकप्रिय अंग्रेजी नाम क्या है?

इनमें से किस भारतीय क्रिकेटर ने एक से अधिक टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी खेला है?

महात्मा गांधी के पिता, करमचंद गांधी इनमें से किस रियासत के दीवान थे?

अगस्त 2022 तक के संदर्भ में, भारत में इनमें से किस पद पर आसीन व्यक्ति का अंतिम नाम मुर्मू है?

मानव शरीर में सबसे लंबी हड्डी कौन सी है?

जो उत्तर और दक्षिण भारत की शैलियों को मिलाती है वेसर वास्तुकला शैली का नाम किस जानवर के लिए संस्कृत शब्द से आता है?

नागालैंड का पहला नागा मिर्च उत्सव 2022 के किस जिले में आयोजित किया गया था?

इनमें से कौन सा जिला महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में है?

2022 आईपीएल में पर्पल कैप किसने जीता था?

इनमें से किस हिंदू देवता के पास गन्ने से बना धनुष और फूलों से बने तीर थे?

इनमें से किस शॉर्ट फॉर्म का संबंध किसी वस्तु की लागत से है?