कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का नया सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है. केबीसी 14 (KBC 14) का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, KBC के नए प्रोमो ने लोगों की उत्सुकता और बढ़ा दी है. केबीसी लवर चाहते हैं कि जल्द से जल्द शो शुरू हो. क्योंकि इस शो में न केवल हॉटशीट पर पहुंचे खिलाड़ी ही इनाम जीत सकते हैं बल्कि घर बैठे लोग भी केबीसी शो से इनाम जीत सकते हैं. इनाम राशि की बात करें तो KBC 14 में इसे लेकर बड़ा बदलाव किया है. यानी अब पहले से ज्यादा की इनाम राशि कंटेस्टेंट जीत पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः KBC 14 कब से शुरू होनेवाला है, अमिताभ बच्चन के इस हिंट से आप समझे या नहीं

KBC 14 के नए प्रोमो में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन इस बारे में जानकारी दी है. जिसमें बताया गया है कि अब कौन बनेगा करोड़पति में जैकपॉट (Jackpot) राशि 7.5 करोड़ रुपये का होगा. इससे पहले ये 7 करोड़ का होता था.

दरअसल, आजादी के 75वें साल में प्रवेश करने पर केबीसी (KBC 14) में नए नियम जोड़े जाएंगे. प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘इस साल केबीसी में होगा कुछ नया, जैकपॉट होगा 7.5 करोड़ का और जुड़ेगा 75 लाख का नया पड़ाव. केबीसी 2022 जल्द आ रहा है, बने रहिए’

प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने बताया है कि, स्वतंत्रता दिवस के 75वें साल के उपलक्ष्य में 7.5 करोड़ का जैकपोट प्रश्न होगा. वहीं, अब जैकपॉट सवाल का उत्तर सही नहीं देने पर कम से कम 75 लाख रुपये का इनाम ले जा सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः KBC की विनर्स लिस्ट, अब तक के सफर में कितने बने करोड़पति

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

आपको बता दें, पहले एक करोड़ या 7 करोड़ के जैकपॉट प्रश्न के गलत जवाब होने पर इनाम की राशि 3.20 लाख रुपये पर पहुंच जाती थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार एक नया पड़ाव जोड़ा जा रहा है जो 75 लाख रुपये का होगा. यानी कोई कंटेस्टेंट एक करोड़ या जैकपॉट सवाल का गलत जवाब देता है तो उसे 75 लाख रुपया का इनाम अवश्य मिलेगा.

गौरतलब है कि, कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन अगस्त 2022 में शुरू होनेवाला है. हालांकि, इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि यह 15 अगस्त या 22 अगस्त को शुरू हो सकता है.