KBC 14 Play Along 3 November, Kaun Banega Crorepati 14, Episode 65: हीमोग्लाबिन जो एक ऑक्सीजन-वाहक प्रोटीन है, उसमें इनमें से किस धातु की प्रचुर मात्रा होती है?

ऑप्शन:

A. अल्युमीनियम

B. जिंक

C. आयरन

D. सोडियम

उत्तर: C. आयरन

हीमोग्लाबिन जो एक ऑक्सीजन-वाहक प्रोटीन है, उसमें इनमें से आयरन धातु की प्रचुर मात्रा होती है. आयरन खून में हीमोग्लोबिन नामक पदार्थ के निर्माण के लिए जरूरी है. यही हीमोग्लोबिन रक्त में ऑक्सीजन का वाहक होता है एवं इसी की वजह से खून का रंग लाल होता है. हीमोग्लोबिन की आक्सीजन को बांधने की क्षमता हीमोग्लोबिन के प्रति ग्राम के लिये 1.36 और 1.37 मिली O2 के बीच होती है, जो कुल रक्त आक्सीजन क्षमता को सत्तर गुना बढ़ा देती है. आक्सीजन-वाहक प्रोटीन हीमोग्लोबिन की खोज हूनफील्ड द्वारा 1840 में की गई थी. हीमोग्लोबिन में अधिकतर प्रोटीन (ग्लोबिन श्रृंखलाएं) होता है और ये प्रोटीन अमाइनो एसिडों की श्रृंखलाओं से बने होते हैं.

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 3 November के सभी सवाल और उनके जवाब

विश्व के किस प्राकृतिक अजूबे का नाम एविएटर जिमी एंजल के नाम पर रखा गया है?

महाराष्ट्र में इनमें से किस जिले की तटरेखा नहीं है?

 हीमोग्लाबिन जो एक ऑक्सीजन-वाहक प्रोटीन है, उसमें इनमें से किस धातु की प्रचुर मात्रा होती है?

महात्मा गांधी ने सबसे पहले किस देश में सविनय अहिंसात्मक सत्याग्रह की अवधारणा की शुरुआत की थी?

भारत में किनकी जयंति आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाई जाती है?

लॉर्ड डलहौजी, लॉर्ड विलियम बेनटिंक और लॉर्ड कॉर्नवालिस से सभी ब्रिटिश भारत में किस पद पर थे?

पीएम-डेवआइन किस क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री की विकास पहल है?

किस महीने की 10 तारीख को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है?

मदर इंडिया-लगान के अलावा किस भारतीय फिल्म को अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है?

1986 में क्रिकेट कोचिंग के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार जीतने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?