KBC 14 2022 Daily Offline Quiz 3 October, 24×7 Quiz, KBC offline quiz answers today: इनमें से किस गाने के लिए शंकर महादेवन ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष प्लेबैंक गायक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं जीता?

ऑप्शन:

A. येना सोल्ला पोगिराई

B. मां

C. ब्रैथलेस

D. बोलो न

उत्तरः C. ब्रैथलेस

ब्रैथलेस गाने के लिए शंकर महादेवन ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष प्लेबैंक गायक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार नहीं जीता. जबकि येना सोल्ला पोगिराई, मां और बोलोन के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष प्लेबैंक गायक का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. शंकर महादेवन एक भारतीय गायक है और शंकर-एहसान-लॉय तिहरी का हिस्सा है. शंकर महादेवन को चार बार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार, जिसमें तीन बार सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक के लिए और एक बार सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक के लिए दिया जा चुका है. सन २०१९ में उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया. महादेवन ने शंकर महादेवन अकादमी की स्थापना की, जो दुनिया भर के संगीत के छात्रों को ऑनलाइन भारतीय संगीत सीखाता है. शंकर महादेवन का जन्म चेंबूर, मुंबई में केरल के पलक्कड़ से आ कर बसे एक तमिल परिवार में हुआ था.[2] उन्होंने बचपन से ही हिन्दुस्तानी और कर्नाटक संगीत सीखना आरम्भ कर दिया था, और पांच साल की उम्र में ही वीणा बजाना शुरू कर दिया था. महादेवन ने प्रसिद्ध मराठी संगीतकार पंडित श्रीनिवास खले से संगीत की शिक्षा ग्रहण की. हादेवन ने 1988 में कंप्यूटर विज्ञान और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में स्नातक किया, और संगीत के क्षेत्र में आने से पहले लिडिंग एज नाम की कम्पनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे. उनकी पत्नी का नाम संगीता महादेवन है, और उनके दो पुत्र है. ज्येष्ठ पुत्र सिद्धार्थ महादेवन गायक हैं, जिन्होंने 2013 के फ़िल्म भाग मिल्खा भाग के गीत “जिंदा” से गायिकी की शुरूआत की.

KBC 2022, Offline Daily Quiz, 3 October के सभी सवाल और उनके जवाब