KBC 14 2022 Daily Pari Match Quiz 3 October, 24×7 Quiz, KBC Pari Match Quiz answers today: प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा इनमें से किस देश से संबंधित हैं?

ऑप्शन:

A. ऑस्ट्रेलिया

B. रूस

C. डेनमार्क

D. चीन

उत्तर: B. रूस

प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा रूस देश से संबंधित हैं. मारिया शारापोवा का जन्म तत्कालीन सोवियत संघ और वर्तमान रूस के साइबेरिया प्रांत में हुआ था. 1993 में Iनौ साल की उम्र में षरापवा बेहतर भविष्य की तलाश में पिता यूरी के साथ रूस छोड़कर अमेरिका के फ़्लोरिडा प्रांत में चली गई थीं.  यूरी ने शारापोआ के एडमिशन के लिए फ्लोरिडा की प्रसिद्ध निक बोलेटिएरी टेनिस एकेडमी का दरवाजा खटखटाया. प्रशिक्षकों ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि मारिया खेलती तो अच्छा है, लेकिन इसका एडमिशन नहीं हो सकता क्योंकि यह उम्र में काफी छोटी है. 17 साल की उम्र में 2004 का विंबलडन खिताब जीतते हुए टेनिस जगत में छा जाने वाली शारपोवा ने 2006 में यूएस ओपन जीता और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गयीं. बाद में हालांकि उनकी रैंकिंग लुढ़क गई, लेकिन फिर भी टेनिस जगत में उनकी मौजूदगी हमेशा महसूस की जाती है. फोर्ब्स के अनुसार एक समय वे दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी थीं. मार्टिना नवरातिलोवा और स्टेफी ग्राफ जैसी महान खिलाड़ियों ने पूरे कैरिअर में जितनी कमाई की थी, शारापोवा उससे अब कुछ लाख डॉलर ही पीछे हैं. मारिया ने विंबलडन 2004, अमरीकी ओपन 2006, ऑस्ट्रेलियाई ओवन 2008 और फ्रेंच ओवन 2012 में जीता था.

KBC 2022, Daily Pari Match Quiz, 3 October के सभी सवाल और उनके जवाब