KBC 14 Play Along 23 September, Kaun Banega Crorepati 14, Episode 36: इनमें से किसे उनके काम के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था, जो बाद में गलत साबित हुआ?

ऑप्शन:

A. ओसवल्ड एवरी

B. जोसाया डब्लू गिब्स

C. गिल्बर्ट एन लुईस

D. जोहानेस फिबिगर

उत्तर: D. जोहानेस फिबिगर

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati) को फैंस अपने परिवार के साथ देखना बहुत पसंद करते हैं. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी दमदार आवाज और अंदाज से सभी लोगों का दिल जीत लेते हैं. वह हॉट सीट पर आए सभी कंटेस्टेंट के साथ खूब मजाक मस्ती करते हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 14: इंजीनियर कंटेस्टेंट के जवाब देने के तरीके से खुश हुए अमिताभ बच्चन, कहा- मान गए आपके ज्ञान को

केबीसी प्ले अलाॅन्ग स्पेशल एपिसोड में शुक्रवार 23 सितंबर 2022 को हॉट सीट पर करन इंद्रसिंह ठाकोर (Karan Indrasinh Thakor) पहुंचे थे. उन्होंने अपने ज्ञान के दम पर 50 लाख रुपये की मोटी रकम जीती. उन्हें ऊपर दिए गए 75 लाख रुपये के सवाल के जवाब को लेकर कोई क्लियरटी नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने गेम को क्विट करने का फैसला लिया. जब बाद में बच्चन जी ने अनुमान लगाने को कहा तो उनका अनुमान सही निकला. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर दिए गए सवाल का सही जवाब ‘जोहानेस फिबिगर’ है.

यह भी पढ़ें: KBC 14: ये हैं केबीसी के 4 टाइप के बेहतरीन कंटेस्टेंट्स, आपको कौन पसंद है?

बता दें कि केबीसी 14 में अगर आप अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर आना चाहते हैं तो उसके लिए भी एक खास सुविधा दी गई है. अगर आप सोमवार से गुरुवार तक घर बैठकर केबीसी प्ले अलाॅन्ग (KBC Play Along) खेलते हैं और आपका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो आप शुक्रवार को बिग बी के सामने हॉट सीट पर आ सकते हैं और लाखों-करोड़ों रुपये आसानी से जीत सकते हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 14: अमिताभ बच्चन क्यों बनना चाहते हैं पत्रकार? देखें ये मजेदार वीडियो

अगर आप कौन बनेगा करोड़पति 14 (KBC 14) को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो बता दें कि आप मुफ्त में इस रियलिटी शो को जिओ टीवी पर देख सकते हैं. वहीं अगर आप टीवी में इस शो को देखना चाहते हैं तो आप सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देख सकते हैं.