KBC 14 Latest Episode: KBC 14 Latest Episode: टीवी का पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (KBC 14) इन दिनों सोनी चैनल पर छाया हुआ है. 7 अगस्त को शुरू होने वाले इस बहुचर्चित क्विज शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. इस शो में उनकी होस्टिंग सबसे ज्यादा पसंद की जाती है क्योंकि उनका अंदाज काफी अलग है जो लोगों को पसंद आता है. केबीसी 14 के आने वाले एपिसोड में कस्टम ऑफिसर आएंगे जिनके साथ अमिताभ बच्चन की मजेदार बातचीत होती है.

यह भी पढ़ें: अब AR Rahman के नाम पर होगी कनाडा की एक स्ट्रीट, खुद ट्वीट कर बताया

कस्टम ऑफिसर के साथ बिग बी की मजेदार बातें

सोनी टीवी के यूट्यूब चैनल पर केबीसी 14 का नया प्रोमो अपलोड किया गया है. ये हैं उभरते भारत के कुछ लोग जो केबीसी पर आकर मंच का मान बढ़ा रहे हैं. पहले देखें ये प्रोमो-

यह भी पढ़ें: Brahmashtra Promotion के लिए IIT बॉम्बे पहुंची आलिया भट्ट ने गाया Kesariya Song, देखें वीडियो

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कस्टम ऑफिसर हॉट सीट पर बैठते हैं. जब कंटेस्टेंट अपना इंट्रोडक्शन देते हैं तो अमिताभ बच्चन कहते हैं कि यहां खेलना है, रेड नहीं डालना है. तो सभी हंसने लगते हैं. इसके साथ ही इस कंस्टेंट की कंपेनियन के तौर पर वाइफ आती हैं और वो भी कस्टम ऑफिसर होती हैं. इसके बाद अमिताभ बच्चन सिर पकड़ लेते हैं. ये एपिसोड काफी मजेदार तौर पर होने वाला है और बिग बी की होस्टिंग का अंदाज ही तो लोगों को इस शो से जोड़े रखता है.

यह भी पढ़ें: KBC 14: भारत के उभरते लोग केबीसी के मंच पर, जीतेंगे ढेरों धनराशि, देखें प्रोमो

जानकारी के लिए बता दें, कौन बनेगा करोड़पति पिछले 21 सालों से छोटे पर्दे की शान बना हुआ है. अमिताभ बच्चन लगभग सभी सीजन क होस्ट करते हैं और इस बार भी उन्होंने अपन अनोखे अंदाज से लोगों को दिल जीता है. केबीसी एक ऐसा क्विज शो है जहां हंसी-मजाक, प्रेरणादायक कहानियों को जानने के साथ करेंट अफेयर्स की जानकारी भी उपलब्ध होती है.