KBC 14 Play Along 30 November, Kaun Banega Crorepati 14, Episode 84: भारतीय तटरक्षक बल के प्रमुख किस पद पर होते हैं?

ऑप्शन:

A. रियर एडमिरल

B. फॉर्मेशन हेड

C. कोस्ट इंस्पेक्टर

D. डायरेक्टर जनरल

उत्तर: D. डायरेक्टर जनरल

भारतीय तटरक्षक बल के प्रमुख डायरेक्टर जनरल पद पर होते हैं. भारतीय तटरक्षक की स्थापना शांतिकाल में भारतीय समुद्र की सुरक्षा करने के उद्देश्य से 18 अगस्‍त 1978 को संघ के एक स्‍वतंत्र सशस्‍त्र बल के रूप में संसद द्वारा तटरक्षक अधिनियम,1978 के अंतर्गत की गई. भारत में तटरक्षक का आविर्भाव, समुद्र में भारत के राष्‍ट्रीय क्षेत्राधिकार के भीतर राष्‍ट्रीय विधियों को लागू करने तथा जीवन और संपति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक नई सेवा के तौर पर 01 फ़रवरी 1977 को हुआ था. राजेंद्र सिंह भारतीय नौसेना के बाहर के पहले व्यक्ति थे जो भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक बने. वह 1980 में भारतीय तटरक्षक बल के पहले बैच से संबंधित थे. 2020 में भारतीय तटरक्षक के वर्तमान महानिदेशक कृष्णस्वामी नटराजन हैं.

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 30 November के सभी सवाल और उनके जवाब

1947 में ध्वनि की गति से भी तेज विमान उड़ाने वाले दुनिया के पहले पायलट कौन बने थे?

2022 में महेला जयवर्देने को पीछे छोड़ कौन टी20 विश्व कप में सर्वाधिक कुल रन बनाने वाले खिलाड़ी बने?

किस पौधे के विकास को मौतम का कारण माना जाता है जो पूर्वोत्तर भारत में एक चक्रीय घटना है जिसके कारण अक्सर अकाल पड़ता है?