KBC 14 Apollo 7 October Question: इनमें से कौन सा मंत्रालय मुख्य रूप से भारत के परदेशी संबंधों का कार्यभार संभालता है?

ऑप्शन:

A. वस्त्र

B. जल शक्ति

C. विदेशी मामले

D. शिक्षा

उत्तर: C. विदेशी मामले

विदेश मामलों के मंत्रालय मुख्य रूप से भारत के परदेशी संबंधों का कार्यभार संभालता है.  भारत का विदेश मंत्रालय (MEA) विदेशों के साथ भारत के सम्बन्धों के व्यवस्थित संचालन के लिये उत्तरदायी मंत्रालय है. यह मंत्रालय संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधित्व के लिये जिम्मेदार है. इसके अतिरिक्त यह अन्य मंत्रालयों, राज्य सरकारों एवं अन्य एजेन्सियों को विदेशी सरकारों या संस्थानों के साथ कार्य करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में सलाह देता है. नीति का अर्थ है तर्क पर आधारित कार्य, जो वर्तमान और भविष्य को प्रभावित करे. इसका उद्देश्य अपनी स्थिति को उत्तरोत्तर उन्नत बनाना होता है. इस कार्य की सफलतापूर्वक पूर्ति विदेश नीति पर ही निर्भर है. किसी देश की विदेश नीति को क्रियान्वित करने का उत्तरदायित्व उस देश के विदेश विभाग पर होता है. यह सरकार के महत्वपूर्ण विभागों में से एक विभाग होता है. इसी की योग्यता पर यह निर्भर करता है कि यह किस प्रकार देश के राष्ट्रीय हितों, सम्मान और प्रतिष्ठा को बनाये रखेगा. स्वतन्त्रता पूर्व ब्रिटिश भारतीय सरकार का एक विदेश विभाग था. इसका सर्वप्रथम निर्माण वारेन हेस्टिंग्स के काल में 1784 में किया गया था. 1842 तक यह गुप्त और राजनीतिक विभाग के नाम से जाना जाता था, बाद में इसे विदेश विभाग कहा जाने लगा. संसदीय व्यवस्था के अनुरूप विदेश नीति निर्माण का कार्य मूलतः मन्त्रिमण्डल का उत्तरदायित्व है. विदेश मन्त्री, मन्त्रिमण्डल के विचारार्थ समस्या रखता है और जब मन्त्रिमण्डल उन पर निर्णय लेता है तो ये निर्णय संसद के विचारार्थ रखे जाते हैं. यहाँ इन पर खुला विचार-विमर्श होता है. संसद की स्वीकृति के पश्चात् ही विदेश विभाग इन्हें क्रियान्वित करता है.

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 7 October के सभी सवाल और उनके जवाब

महाभारत के अनुसार, जब उनका जन्म हुआ था तो इनमें से किसके हाथ में एक तलवार थी?

जून 2004 में दुनिया की अग्रणी कण भौतिकी प्रयोगशाल, सर्न ने क्या दर्शाते हुए एक मूर्ति का अनावरण किया था?

KBC Gold Week with VI 7th October Question: इनमें से किसके लोगो में एक फिंगरप्रिंट को चित्रित किया गया?

गांधी इरविन समझौता के तहत इनमें से किसे समाप्त कर दिया गया था?

इनमें से किस गैस के ठोस रूप को सामानय्तः ड्राई आइस कहा जाता है?

एस अगेंस्ट ऑड्स किस प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी की आत्मकथा है?

किस एकमात्र भारतीय राज्य की सीमा सिक्किम से लगती है?

KBC 14 Apollo 7 October Question: इनमें से कौन सा मंत्रालय मुख्य रूप से भारत के परदेशी संबंधों का कार्यभार संभालता है?

इनमें से किसकी जांच के लिए जस्टिस खोसला आयोग और जस्टिस मुखर्जी आयोग गठित किये गए थे?

1 जुलाई 2022 को, भारत का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्ज संयंत्र किस राज्य में पूर्ण परिचालन में आ गया था?

भारतीय रिजर्व बैंक के लिए 7 वर्षों से अधिक का सबसे लंबा कार्यकाल किस गवर्नर रहा है?