KBC 14 Apollo 28 October Question: एक फॉर्मासिस्ट मुख्य रूप से क्या बेचता है?

ऑप्शन:

A. दवाई

B. सब्जी

C. किताब

D. टेलीविजन

उत्तर: A. दवाई

एक फॉर्मासिस्ट मुख्य रूप से दवाई बेचता है. फार्मासिस्ट का स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी सेक्टर में इनका अहम रोल होता है. इनका प्रमुख कार्य हॉस्पिटल एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम, योजनाओं के मरीजों के लिए डॉक्टर द्वारा प्रेस्क्राइब्ड या लिखी गई दवा मरीजों को देते हैं. स्टॉक में दवाओं की उपलब्धता का भी ध्यान रखना इनकी ही जिम्मेदारी होती है. कस्टमर को बताना कि कैसे और कब दवाएं लेनी हैं और रिटन इंस्ट्रक्शन प्रदान करना. वहीं दवाओं के कारण होने वाले पॉसिबल साइड इफ़ेक्ट पर चर्चा करना. कस्टमर को बेहतर ढंग से समझने में मदद करने के लिए जानकारी प्रदान करना जैसे कि उनकी प्रेसक्राइब्ड मेडिसिन क्या करती हैं. एक व्यक्ति जो अलग अलग तरह की दवाओं के बारे में जानता है और साथ ही उसकी संरचना के बारे में भी जानता है वही एक फार्मासिस्ट है. एक डॉक्टर आपको उक्त दवा लेने के लिए कहता है मगर फार्मासिस्ट वह व्यक्ति होता है जो न सिर्फ इसे बनाता है बल्कि इसके साथ-साथ दवा को आपके लिए उपलब्ध भी कराता है. फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने यह स्पष्ट किया है कि डॉक्टर ऑफ फार्मेसी करने वाले सभी कैंडिडेट्स अपने नाम के आगे ‘डॉ’ शब्द का इस्तेमाल कर सकेंगे. फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने उन कैंडिडेट्स को अपने नाम के आगे ‘डॉ’ लगाने की अनुमति दी है जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डॉक्टर ऑफ फार्मेसी (Pharm D) करेंगे. भेषजज्ञ (Pharmacists या chemists या druggists) स्वास्थ्यसेवा से सम्बन्धित उन व्यावसायिक व्यक्तियों को कहते हैं जिनका कार्य दवाओं के सुरक्षित एवं प्रभावोत्पादक उपयोग पर केन्द्रित है. संस्कृत में भेषज का ज्ञान रखने वाले को ‘भिषक’ कहा जाता है. फार्मासिस्ट समाज की एक मजबूत कड़ी है. डी फार्मेसी (Pharmacy में डिप्लोमा) शैक्षिक योग्यता डी फार्मेसी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में शामिल होने के लिए पात्र होने के लिए जीव विज्ञान, भौतिकी और रसायन विज्ञान से 50% अंक के साथ 10 + 2 पास होना चाहिए.

KBC 2022, KBC Play Along Online Quiz, 28 October के सभी सवाल और उनके जवाब

 कौन से इंडोनेसियाई द्वीप का नाम 1995 में रिलीज हुए एक प्रोग्रामिंग भाषा के नाम से मिलता है?

ग्रीक पौराणिक कथाओं के अनुसार हमारे सौरमंडल के किस ग्रह को कृषि का देवता माना जाता है?

अक्टूबर 2022 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किस राज्य में महाकाल लोक गलियारे का उद्घाटन किया?

ट्विटर पर इनमें से वो सुविधा क्या है जो आपको केवल अपनी पसंद के दर्शकों को ट्वीट करने की अनुमति देती है?

चार बार फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन रहे किस खिलाड़ी ने 2022 सीजन के अंत में सन्यास लेने की घोषणा की है?

हेमोडायलाइजर को किस अंग का कृत्रिम रूप भी कहा जाता है?

इनमें से कौन से खिलाड़ी 2022 में राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए है?

इनमें से कौन भारत का सबसे पुराना उच्च न्यायालय है?

अमर, वीरता, त्याग और रक्षक किस स्थान पर स्थित चार चक्रों के नाम हैं?

KBC 14 Apollo 28 October Question: एक फॉर्मासिस्ट मुख्य रूप से क्या बेचता है?

 नासा का अंतरिक्ष अभियान डीप ऐट्मोस्फियर वीनस इन्वेस्टीगेशन ऑफ नोबल गैसेस, केमेस्ट्री, एंड इमेंजिग किस रूप में अधिक प्रसिद्ध एक व्यक्ति के नाम पर रखा गया है?