सवाल- 26 जनवरी 1950 को भारत के पहले गणतंत्र दिवस के अवसर को चिन्हित करने के लिए जारी एक डाक टिकट में इनमें से किस कृति की पंक्तियों को उकेरा गया था?

ऑप्शन- A. सारे जहां से अच्छा

B. रघुपति राघव राजा राम

C. जन गण मन

D. वंदे मातरम

उत्तर- B. रघुपति राघव राजा राम

यह भी पढ़ें: KBC 14: कस्टम ऑफिसर से डरे बिग बी बोले- यहां रेड ना डालना! देखें मजेदार वीडियो

कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) की कंटेस्टेंट अनु वर्गीस (Anu Varghese) ने ऊपर दिए गए एक करोड़ रुपये के सवाल का गलत जवाब दिया जिसके चलते अनु को सिर्फ 75 लाख रुपये से संतोष करना पड़ा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर दिए गए सवाल का सही जवाब रघुपति राघव राजा राम है.

बता दें कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फैंस अपने परिवार के साथ बैठकर इस शो को देखना बहुत पसंद कर रहे हैं. केबीसी 14 (KBC 14) ने अब तक कई लोगों को लखपति बनाया है. मंगलवार 30 अगस्त 2022 को अनु वर्गीस नाम की कंटेस्टेंट ने शानदार खेल दिखाते हुए 75 लाख रुपये अपने नाम किए. अनु एक करोड़ रुपये के कठिन सवाल का सही जवाब नहीं दे पाई. उन्होंने जो अनुमान लगाया वह गलत निकला और उन्हें 75 लाख रुपये से संतोष करना पड़ा. खेल के बाद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अनु वर्गीस की खूब तारीफ की.

यह भी पढ़ें: KBC 14: तीसरे हफ्ते में किस कंटेस्टेंट ने जीती सबसे ज्यादा इनाम राशि

कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) में इस बार एक नई चीज ऐड हुई है. अगर आप सोमवार से गुरुवार तक केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेलते हैं और अगर आपका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो आप शुक्रवार को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर भी आ सकते हैं. केबीसी 14 में हर शुक्रवार केबीसी प्ले अलाॅन्ग स्पेशल एपिसोड इन्हीं लोगों के लिए रखा जाता है.