सवाल- इनमें से कौन से भारतीय, अकादमी पुरस्कार समारोह के समय अपना ऑस्कर लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से मौजूद नहीं थे?
ऑप्शन- A. एआर रहमान
B. भानु अथैया
C. सत्यजीत रे
D. रेसुल पुकुट्टी
उत्तर- C. सत्यजीत रे
यह भी पढ़ें: KBC 14: एक करोड़ रुपये के इस सवाल का अनु वर्गीस ने दिया गलत जवाब, जानें सही उत्तर
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) में बुधवार 31 अगस्त 2022 को आए कंटेस्टेंट अनिल माथुर (Anil Mathur) 1 लाख 60 हजार रुपये के ऊपर दिए गए आसान से सवाल का जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने इस प्रश्न का जवाब देने के लिए 50-50 लाइफलाइन ली. इसके बाद दो विकल्प बचे एआर रहमान और सत्यजीत रे. अनिल ने एआर रहमान को चुना जोकि गलत जवाब था. बता दें कि इसका सही जवाब था सत्यजीत रे. सवाल गलत होने के साथ अनिल माथुर अपने साथ घर सिर्फ 10 हजार रुपये ही लेकर गए.
यह भी पढ़ें: KBC 14: कस्टम ऑफिसर से डरे बिग बी बोले- यहां रेड ना डालना! देखें मजेदार वीडियो
बता दें कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) लोगों को खूब पसंद आ रहा है. फैंस अपने परिवार के साथ बैठकर इस शो को देखना बहुत पसंद कर रहे हैं. केबीसी 14 (KBC 14) ने अब तक कई लोगों को लखपति बनाया है. बुधवार 31 अगस्त 2022 को अनिल माथुर नाम के कंटेस्टेंट अच्छा खेल रहे थे और खेलते खेलते वह 1 लाख 60 हजार के सवाल पर जा पहुंचे. उस सवाल का जवाब उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल करने के बाद भी गलत दिया और वह अपने साथ घर सिर्फ 10 हजार रुपये ही लेकर गए.
यह भी पढ़ें: KBC 14: तीसरे हफ्ते में किस कंटेस्टेंट ने जीती सबसे ज्यादा इनाम राशि
कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) में इस बार एक नई चीज ऐड हुई है. अगर आप सोमवार से गुरुवार तक केबीसी प्ले अलाॅन्ग खेलते हैं और अगर आपका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो आप शुक्रवार को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर भी आ सकते हैं. केबीसी 14 में हर शुक्रवार केबीसी प्ले अलाॅन्ग स्पेशल एपिसोड इन्हीं लोगों के लिए रखा जाता है.