केबीसी 14 (KBC 14) क्विज शो का बेहतरीन आगाज हो चुका है. शो में अमिताभ बच्चन के पूछे गए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवालों का सही जवाब देकर दुलीचंद अग्रवाल हॉट सीट पर पहुंचे. दुलीचंद ने सीट पर बैठने से पहले अमिताभ बच्चन और हॉटसीट की परिक्रमा की. उन्होंने बताया कि उन्होंने 21 सालों तक शो में आने के लिए उन्होंन तपस्या की है. इसके बाद दुलीचंद ने बिग बी को अपने नाम के पीछे की कहानी भी सुनाई.

यह भी पढ़ें: KBC में आये दुलीचंद अग्रवाल के कर्जदार हैं अमिताभ बच्चन! जानें पूरा माजरा

क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं?

कंटेस्टेंट दुलीचंद ने काफी अच्छे से गेम को खेला. 25 लाख तक सभी सवालों के जवाब कॉन्फिडेंस के साथ दिए. दुलीचंद 50 लाख के सवाल पर जवाब जानते हुए भी अटक गए. अमिताभ बच्चन ने 50 लाख के पड़ाव पर ये सवाल किया था. 

सवाल– 1953 में, भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की देखरेख में किस देश का संसदीय चुनाव हुआ था?

ऑप्शन– नेपाल, अफगानिस्तान, सूडान, साउथ अफ्रीका.

यह भी पढ़ें: आप अपने आईडीएफसी फर्स्ट सेविंग्स अकाउंट पर अधिकतम कितनी ब्याज दर अर्जित कर सकते हैं?

क्या आप इस सावल का जवाब जानते हैं? अगर आप केबीसी की हॉट सीट पर होते तो क्या आप 50 लाख के हकदार होते? अगर आपको इसका जवाब नहीं पता है, तो चलिए हम बता देते हैं. इसका जवाब है सूडान.

हालांकि दुलीचंद अग्रवाल इसका जवाब जानते थे. लेकिन डाउट के चलते उन्होंने 50:50 लाइफलाइन का इस्तेमाल कर इसका सही जवाब दिया. सवाल 50 लाख का था तो डाउट रहना भी लाजिमी था.

यह भी पढ़ें: जुलाई 2022 में सर्बिया में आयोजित 15वां अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ओपन पैरासिन किसने जीता?

भारत के प्रमुख चुनाव अधिकारी सुकुमार सेन थे. उनके नेतृत्व में सुडान का पहला चुनान हुआ था. 1957 में सुडान के चुनाव आयोग का गठन भारत से प्रेरणा लेकर हुआ था.