Shehzada OTT Release Date: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा देशभर में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ का रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है और कार्तिक आर्यन के काम की भी तारीफ हो रही है. ये उम्मीद भी जताई जा रही है कि फिल्म शहजादा वीकेंड पर अच्छा बिजनेस कर सकती है. फिल्म शहजादा की सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब लोग जानना चाहते हैं कि Shehzada OTT Release Date और आपको इसकी जानकारी हम यहां देंगे.

यह भी पढ़ें: Shehzada Cast Fees: ‘शहजादा’ के लिए कार्तिक आर्यन ने लिए करोड़ों रुपये? जानें बाकी स्टार कास्ट की फीस भी

‘शहजादा’ ओटीटी पर कब आएगी? (Shehzada OTT Release Date)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म शहजादा का बजट 65 करोड़ रुपये है. इसके डिजिटल राइट्स और म्यूजिक राइट्स पहले ही बेचे जा चुके हैं जिससे फिल्म की लागत लगभग निकल चुकी है. फिल्म शहजादा के म्यूजिक राइट्स, सैटेलाइट राइट्स और डिजिटल राइट्स से फिल्म की लागत निकल चुकी है. अब जो भी फिल्म कमाएगी वो प्रॉफिट होगा ऐसा कई रिपोर्ट्स में बताया गया है. फिल्म शहजादा के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स को बेचे जा चुके हैं. अब फिल्म की लोकप्रियता पर आधारित होगा, अगर फिल्म हिट साबित होती है तो ओटीटी पर आने में फिल्म शहजादा को 2-3 महीने लग सकते हैं वरना अगले महीने तक इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म शहजादा को रोहित धवन ने निर्देशित किया है. इसका प्रोडक्शन कार्तिक आर्यन ने संभाला है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन, परेश रावल, रोनित रॉय, मनीषा कोइराला और राजपाल यादव मुख्य किरदारों में नजर आए हैं. ये फिल्म साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैंकुंठपुरमलू की ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म सत्यप्रेम की कथा है जो जल्द ही रिलीज होगी और उसमें उनके साथ कियारा आडवाणी मुख्य रोल में नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: Heeramandi Release Date: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हीरामंडी’ कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी? जानें