Zwigato Weekend Box Office Collection: इंडस्ट्री के बेहतरीन स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो 17 मार्च को रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति पकड़ी है लेकिन चल रही है. लोग फिल्म में कपिल शर्मा के सीरियस किरदार को पसंद कर रहे हैं. कपिल शर्मा ने इस फिल्म में फूड डिलीवरी बॉय (Food Delivery Boy) का किरदार निभाया है. ये किरदार आम लोगों के जीवन को छू रहा है और कपिल शर्मा का अभिनय भी पसंद किया जा रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं और अब यहां वीकेंड के कलेक्शन सामने आ गए हैं.

यह भी पढ़ें: Zwigato Box Office Collection Day 2: कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो ने दूसरे दिन कितना कमाया? यहां जानें

फिल्म ज्विगाटो ने तीन दिनों में कितने कमाए? (Zwigato Weekend Box Office Collection)

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने फिल्म ज्विगाटो के कलेक्शन की डिटेल ट्वीट की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ज्विगाटो अपनी खास ऑडिएंस को ढूंढती है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी है. फिर भी पहले दिन के मुताबिक दूसरे और तीसरे दिन इम्प्रूवमेंट हुई है. फिल्म ने तीसरे दिन 79 लाख का कारोबार किया है. फिल्म ने अभी तक 1.84 करोड़ रुपये का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया है.

फिल्म का निर्दशन नंदिता दास ने किया है जो बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. फिल्म ज्विगाटो की पटकथा भी नंदिता दास ने ही लिखी है. फिल्म में एक आम आदमी डिलीवरी बॉय की कहानी को दिखाया गया है. जो लोगों के लिए बड़ी-बड़ी खुशियां उनके घर तक पहुंचाता है लेकिन उसके घर की खुशी कहीं ना कहीं खो चुकी है. मेहनत ज्यादा और आमदनी कम के साथ वो कैसे अपना और अपने परिवार का पेट भरता है ये इस फिल्म में दिखाया गया है. हमेशा सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा का ऐसा सीरियस किरदार आपके दिल को छू लेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कपिल शर्मा ने साल 2015 में अब्बास-मुस्तान की फिल्म किस किस को प्यार करूं से डेब्यू किया था. फिल्म सुपरहिट थी लेकिन साल 2017 में आई कपिल की फिल्म फिरंगी फ्लॉप हो गई थी. फिल्म ज्विगाटो कपिल शर्मा की तीसरी फिल्म है जिसे विदेशों में खूब प्यार मिला है और अब भारत में 17 मार्च को रिलीज हुई. देखते हैं आगे इस फिल्म को कितना प्यार मिलता है और इसका लाइफटाइम कलेक्शन कितना होता है.

यह भी पढ़ें: Zwigato Box Office Collection Day 1: कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो ने पहले दिन कितना कमाया? यहां जानें