Zwigato Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड के फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन की तीसरी फिल्म ज्विगाटो है जो 17 मार्च को रिलीज हुई. कपिल शर्मा ने इस फिल्म में फूड डिलीवरी बॉय का किरदार निभाया है जो अपनी कम कमाई में अपने परिवार की जिम्मेदारी मुश्किलों से उठाता है. उस दौरान उसे कितनी परेशानी होती है ये इस फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म ज्विगाटो का निर्देशन नंदिता दास ने किया है. उन्होंने इस फिल्म की कहानी कपिल शर्मा की पर्सनैलिटी के हिसाब से लिखा क्योंकि कपिल शर्मा अपने अभिनय से आम लोगों को कनेक्ट कर पाते हैं. फिल्म ने दूसरे दिन कितने का कलेक्शन किया है चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Zwigato Box Office Collection Day 1: कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो ने पहले दिन कितना कमाया? यहां जानें

कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो ने दूसरे दिन कितना कमाया? (Zwigato Box Office Collection Day 2)

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो के दूसरे दिन का कलेक्शन शेयर किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ज्विगाटो को देखने वालों ने दूसरे दिन अच्छा कलेक्शन करवाया. लेकिन दूसरे दिन भी उम्मीद से कम रहा अब तीसरे दिन अच्छा कमा सकती है. दूसरे दिन फिल्म ने 43 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने दो दिनों में 1.05 करोड़ का कलेक्शन किया है.

नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म ज्विगाटो एक आम आदमी पर आधारित कहानी है. जो फूड डिलीवरी करके अपने परिवार की परवरिश करता है और उसमें उसे किन किन कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है ये आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा. कपिल के अलावा इस फिल्म में शहाना गोस्वामी और तुषार आचार्य भी अहम किरदार निभाते नजर आए. अगर नंदिता दास की बात करें तो उन्होंने 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया है और पिछले कुछ सालों से निर्देशन के क्षेत्र में उतरी हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कपिल शर्मा ने साल 2015 में आई अब्बास-मुस्तान की फिल्म किस किस को प्यार करूं से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो फिल्म सुपरहिट हुई थी लेकिन उसके बाद फिरंगी फिल्म की जो फ्लॉप रही. कपिल शर्मा बेहतरीन कॉमेडी एक्टर हैं लेकिन फिल्म Zwigato आप उनका अलग ही रूप देखेंगे.

यह भी पढ़ें: Satish Kaushik की कंपनी और प्रोजेक्ट का मालिक अब कौन होगा?